Press "Enter" to skip to content

PM Vishwakarma Yojana: बिना गारंटी के 3 लाख का लोन, सिर्फ 5% देना होगा ब्याज; जानें लाभ उठाने का पूरा प्रोसेस

PM Vishwakarma Yojana पीएम विश्वकर्मा योजना छोटे शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक सहायता और प्रशिक्षण उपलब्ध कराती है। इसके तहत 5% ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का बिना गारंटी लोन मिलता है। योजना में मुफ्त स्किल ट्रेनिंग 500 रुपये प्रतिदिन स्टाइपेंड 15000 रुपये टूल किट सहायता और डिजिटल ट्रांजैक्शन पर इनाम शामिल है। पात्रता के लिए पारंपरिक व्यवसाय से जुड़ा होना जरूरी है।

देश के कई छोटे कारोबारी और शिल्पकार अपने कामकाज को बढ़ाना चाहते हैं। लेकिन, उनके सामने पूंजी की समस्या आ जाती है। उनकी मदद के लिए केंद्र सरकार की एक खास स्कीम है, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana)। इसमें सिर्फ 5 फीसदी की ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है। इसके लिए आपको कुछ गिरवी रखने की जरूरत भी नहीं होती है

क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना

पीएम विश्वकर्मा योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसका मकसद छोटे शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक सहायता और प्रशिक्षण देना है। इसकी शुरुआत 1 फरवरी 2023 को हुई थी। इस योजना के तहत मुफ्त में स्किल ट्रेनिंग और रोजगार के लिए सस्ती ब्याज पर लोन दिया जाता है। इसमें प्रशिक्षण के दौरान रोजाना 500 रुपये दिए जाते हैं। साथ ही, टूल किट खरीदने के लिए 15,000 रुपये की रकम बैंक ट्रांसफर के जरिए दी जाती है। यह योजना सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) चला रहा है।

3 लाख रुपये तक का आसान लोन

पीएम विश्वकर्मा योजना में लाभार्थियों को कुल तीन लाख रुपये का कर्ज मिलता है। यह रकम दो चरण में दी जाती है। पहले चरण में 1 लाख रुपये तक का लोन मिलता है, जिसकी अवधि 18 महीने होगी। दूसरे चरण में 2 लाख रुपये तक का लोन, जिसकी अवधि 30 महीने होगी। इस लोन पर सिर्फ 5% की रियायती ब्याज दर लागू होगी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from BUSINESSMore posts in BUSINESS »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NationalMore posts in National »
More from NewsMore posts in News »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *