Press "Enter" to skip to content

ज्ञान दीप सेंट्रल स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन”

मुजफ्फरपुर के शेरपुर स्थित ज्ञान दीप सेंट्रल स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक समारोह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रशासनिक, राजनीतिक और विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस मौके पर विधायक अमर पासवान, उप महापौर डॉ. मोनालिसा, आईबीबीएम की प्राचार्य ममता रानी, डॉक्टर नवीन कुमार, शेरपुर सरपंच नंदन झा, उप मुखिया बबलू शाह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों के एकल और सामूहिक नृत्य ने तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी, वहीं नाटक प्रस्तुतियों के जरिए समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

पहले दिन स्कूल में बाल मेले का आयोजन हुआ, जहां शिक्षकों की सहायता से बच्चों ने पाकशाला प्रदर्शनी लगाई। इस दौरान अतिथियों और अभिभावकों ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। साथ ही अभिभावकों के लिए म्यूजिकल चेयर और अन्य मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया गया।

समारोह में उपस्थित अतिथियों ने स्कूल प्रशासन और शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में शिक्षण संस्थानों की अहम भूमिका होती है।

इस मौके पर स्कूल के निदेशक संतोष झा ने कहा कि बच्चों के आत्मविश्वास और कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधियाँ बेहद जरूरी हैं। उन्होंने आशा जताई कि बच्चे उच्च लक्ष्य निर्धारित कर अपने जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे।

कुल मिलाकर, ज्ञान दीप सेंट्रल स्कूल का यह दो दिवसीय वार्षिक समारोह बच्चों के लिए न केवल मनोरंजन बल्कि सीखने का भी शानदार अवसर साबित हुआ।

Share This Article
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from EntertainmentMore posts in Entertainment »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *