MUNGER : बिहार चुनाव 2020 का दूसरा चरण सामने है और मुंगेर में सड़क पर उत’री उ’ग्र भीड़ द्वारा गुरूवार को हुई हिं’सा में पुरबसराय ओपी से बड़ी संख्या में कार’तूस और मैग’जीन गा’यब कर दिए गए हैं. जिसने अब प्रशासन व चुनाव आयोग सहित आम जनों की भी चिं’ताए ब’ढ़ा दी हैं.
गुरूवार को उग्र भीड़ द्वारा की गई हिंसा में पुरबसराय ओपी से एसए’लआर के 100 राउंड का’रतुस , दो मैग’जीन के साथ इंसा’स के 40 राउंड कार’तुस और दो मैग’जीन गायब हो गए हैं. जिसके बाद अब यह एक ब’ड़े ख’तरे का सं’केत बनकर लोगों के बीच च’र्चे का विषय बन चुका है. वहीं पुलिस मह’कमे की भी चिं’ता इस बात से ब’ढ़ चुकी है कि आखिर थाने से लू’टी गईं सैकड़ों राउंड कारतू’स और मैग’जीन का आखिर कहां इस्तेमाल किया जाएगा.
दरअसल, दुर्गा प्रतिमा विस’र्जन के दौरान सोमवार की रात हुई फाय’रिंग में एक छात्र की मौ’त के बाद जनता के अंदर पुलिस और प्रशासन के खि’लाफ काफी नारा’जगी देखने को मिली. सोशल मीडिया पर भी इस का’र्रवाई की क’ड़ी निं’दा की जाती रही. वहीं गुरूवार को आक्रो’शित लोग सड़क पर उ’तर गए और उन्होंने पुलिस स्टेशनों और SP सहित अन्य अधिकारियों के कार्यालय पर अपना गु’स्सा निकाला.
इस दौरान उ’ग्र भी’ड़ ने पुलिस को नि’शाने पर लिया. आक्रो’शित भीड़ ने मुंगेर एसपी कार्यालय व एसडीओ आवास में तो’ड़-फो’ड़ करने के साथ ही पूरबसराय में जहां दो पुलिस वाहन, एक मोटरसाइकिल, साइकिल व ठे’ला को आ’ग के हवा’ले कर दिया वहीं ओपी पर भी पथ’राव किया गया. और अब लू’ट की खबर भी सामने आ रही है, जिसकी पु’ष्टि खुद थानाध्यक्ष कर रहे हैं.’
बता दें कि 28 अक्टूबर को मुंगेर में पहले चरण की मतदान की वजह से बड़ी संख्या में जवान मुंगेर आए थे. इसलिए पूरबसराय थाने में भारी मात्रा में कारतू’स आदि रखे हुए थे.वहीं गुरूवार को भ’ड़की हिं’सा पर चुनाव आयोग ने फौ’रन का’र्रवाई करते हुए मुंगेर से SP और DM को ह’टाने का आदेश जारी कर दिया और नए एसपी और डीएम की तै’नाती कर दी है.
Be First to Comment