MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सि’यासी उठाप’टक अपने चर’म सीमा पर है. बिहार में इस बार किसकी सरकार बनेगी इस सवाल का जवाब तो 10 नवंबर को ही मिलेगा. क्योंकि इस बार के चुनाव कया’सों और अंदा’जों से बिल्कुल परे है. इस बार के चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ‘किंगमेकर’ की भूमिका में नजर आ सकती है. नीतीश कुमार के प्रति चिराग पासवान का आक्रा’मक रु’ख देखकर ये स्पष्ट समझा जा सकता है कि नीतीश कुमार को वे अपना चि’र प्रतिद्विं’दी मानते हैं.
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान ने खुलेआ’म ऐ’लान किया है कि लोजपा स’त्ता में आती है तो 7 निश्चय यो’जना में घो’टाले की नि’ष्पक्ष जां’च होगी. सीएम ने भ्र’ष्टाचार किया तो वो सीधे जे’ल जाएंगे. उन्होंने चुनावी रैलियों व जनसभाओं में खुले मंच से कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सला’खों के पीछे होंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अपने प्रत्या’शियों के पक्ष में प्रचा’र करने के लिए चिराग पासवान मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर पहुंचे थे. मीनापुर हाई स्कूल मैदान में अजय कुमार कुशवाहा के पक्ष में एक वि’शाल जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग ने नीतीश सरकार पर कई स’वाल उठाए. लगभग अपनी हर रै’ली व जनसभा में मंच से चिराग लोगों को ये नसी’हत देते नजर आते हैं कि-जदयू के नेताओं को देखते ही उनसे पिछले 5 सालों का हि’साब मांगे. इस दौरान उन्होंने कहा की ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ यात्रा के दौरान जहां कहीं गया लोगों ने यही बताया कि ‘7 निश्चय’ यो’जना में सबसे अधिक भ्रष्’टाचार हुआ है. 40-40 प्रतिशत तक कमी’शन का खे’ल चला है. इसकी नि’ष्पक्ष जां’च क्यों नहीं होनी चाहिए.
सभा में उन्होंने शरा’बबं’दी पर बोलते हुए कहा कि बिहार में श’राबबं’दी में नीतीश जी ने जो श’राब त’स्कर बनाये हैं, जो शरा’ब ब्लै’क में बे’चते हैं उसका पैसा कहाँ जा रहा हैं, नीतीश जी की जे’ब में जा रहा है. अगली लोजपा की सरकार में इसकी भी समी’क्षा कर आपको जे’ल भेज’वाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी से माता सीता का भी आशी’र्वाद ले कर आया हूँ. मा’तृत्व का सबसे खूबसूरत स्वरुप माता सीता हैं. नारी स्वाभि’मान का स्वरुप माता सीता हैं.
मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा की इतनी बड़ी तादाद में युवा और जनता यहाँ उप’स्थित है जो बिहार में एक बद’लाव का संकेत है की मुख्यमंत्री का जाना तय है.चिराग पासवान ने कहा है कि जंग’लराज के बाद बिहार में विकास नहीं हुआ है. एक तरफ तो लोजपा सुप्रीमो खुले तौर पर नीतीश कुमार के खि’लाफ अपनी आवाज बुलं’द कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ वो BJP को वोट देने की भी अपी’ल कर रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल ये है कि लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान आखिर चाहते क्या हैं?
Be First to Comment