मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं। सुपौल के बाद मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान आज किशनगंज पहुंचेंगे, जहां विकास कार्यों की समीक्षा के साथ साथ वह जिले के लोगों को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात भी देंगे। उनके साथ कई मंत्री और स्थानीय विधायक के अलावा तमाम विभागों के बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर किशनगंज में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीएम सबसे पहले ठाकुरगंज के कटहलडांगी पहुंचेंगे, जहां वह अल्पसंख्यक टोला का भ्रमण करेंगे। इस दौरान वह स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र पर भी जाएंगें और अल्पसंख्यकों से जुड़ी योजनाओं की राशि वितरित करेंगे। इस दौरान विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।
इसके बाद महेशबथना में योजनाओं की सौगात देंगे। बाद में सीएम डेरामारी में अल्पसंख्यक आवासीय स्कूल का निरीक्षण और फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास करेंगे। सीएम यहां 4 लाख 41 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मार्केटिंग कॉम्पलेक्स का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री खगड़ा देव घाट पहुंचेंगे, जहां रमजान नदी की समस्या की जानकारी लेंगे। इसके बाद सीएम जिले में चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करेंगे।इससे पहले सोमवार को सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान सुपौल पहुंचे थे। सुपौल जिले में प्रगति यात्रा के दौरान एक बड़ी घोषणा की थी। उन्होंने बताया था कि जल्द ही सुपौल जिले के वीरपुर एयरपोर्ट से छोटे विमानों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
Be First to Comment