मुजफ्फरपुर : स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने विद्यालय वाहनों के संचालन के लिए सख्त नियम लागू किए हैं। जिसमें स्कूली बच्चों को ऑटो और ई-रिक्शा से स्कूल लाने और ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जिसके खिलाफ मुजफ्फरपुर के ऑटो चालकों ने समाहरणालय परिसर स्थित धारणस्थल पर धरना प्रदर्शन किया। ऑटो चालकों ने बताया कि शहरी क्षेत्र में ऑटो वाहन का परिचालन गली-मोहल्ले में आसानी से किया जा सकता हैं जिससे बच्चे अपने अभिभावक के आमने स्कूल के लिए निकलते हैं और पहुंचते हैं। जबकि बड़े वाहन चौक चौराहे तक ही जा सकते हैं जिससे बच्चों को काफी समय तक बस या वैन का इंतजार करना पड़ता हैं।
Be First to Comment