भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कुछ दिनों पहले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद से लगातार वे सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसी बीच रविवार को रोहतास में मीडिया से बातचीत के दौरान ज्योति सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. अब सवाल उठने लगा है कि क्या वे एनडीए में शामिल होने का मन बना रही हैं? ज्योति सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम किए हैं वह शायद ही कोई अन्य प्रधानमंत्री कर सके. विदेशों में भी भारत का नाम रोशन हो रहा है. पीएम जहां-जहां जाते हैं, वहां ‘मोदी-मोदी’ के नारे गूंजते हैं.
वहीं ज्योति सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए ऐसा काम किया है जो आज तक कोई नहीं कर सका. महिलाएं अब नौकरी, राजनीति और हर क्षेत्र में अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं. आज मैं रात में भी बेफिक्र होकर अपने घर जा सकती हूं. यह सब मुख्यमंत्री के कामों का ही नतीजा है. पहले के समय में महिलाएं रात में बाहर निकलने से डरती थीं.
बता दें कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह 2024 के लोकसभा चुनाव में काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे थे. बंगाल के आसनसोल से बीजेपी ने टिकट दिया था लेकिन बाद में विवाद होने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था. हालांकि वे हार गए थे. अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बयानों की राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हो रही है.

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, एनडीए में शामिल होने की अटकलें
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment