MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : तीन नवंबर एवं 7 नवंबर 2020 को जिले के सभी योग्य मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर आएं और सुर’क्षित रूप से अपने मताधि’कार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 संक्र’मण से सुर’क्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा माकूल व्य’वस्था सुनि’श्चित की गई है। सुर’क्षित मतदान को लेकर हम दृढ़ संकल्पित है और इस बाबत जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।
उक्त बात जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने स्वीप कार्यक्रम कोषांग के तहत आयोजित कार्यक्रम में कही। उक्त कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय के सभाकक्ष में किया गया जिसमें ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एवं ऑटो एसोसिएशन मुजफ्फरपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपनी सहभा’गिता सुनि’श्चित करते हुए मतदाता जाग’रूकता कार्यक्रम में अपे’क्षित सहयोग करने की बात कही।
जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के सभी 4694 मतदान केंद्रों को मतदान के एक दिन पूर्व सेनी’टाइज किया जाएगा। सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही उन्हें गलब्स भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी मतदान कर्मियों द्वारा भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का अक्षरशः पा’लन किया जाएगा। जिन मतदान भवनों में 3 से अधिक बूथ है जहां मतदाताओं की संख्या 800 से अधिक है उन स्थलों पर शामियाने लगाए जाएंगे और जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है।
इसके पूर्व कार्यक्रम का आगाज डीपीओ आईसीडीएस ललिता कुमारी के द्वारा किया गया जिन्होंने स्विप एक्टिविटी की जानकारी के साथ मतदाता जागरू’कता और मतदाता शिक्षा के बारे में विशेष रूप से अपनी बात रखी। उप विकास आयुक्त सुनील कुमार झा एवं सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता के द्वारा भी मतदाताओं को जागरूक करने के मद्देनजर अभी तक किए जा रहे कार्यों और आगे के कार्य योजना के बारे में जानकारी दी गई साथ ही उन्होंने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एवं और ऑटो एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मतदाता जागरू’कता में सहयोग की अपील भी की।
प्रदेश ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह एवं मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा संघ के अध्यक्ष एक के अन्नू द्वारा बताया गया कि मतदाता जागरूकता में उक्त दोनों एसोसिएशन के द्वारा हर संभव सह’योग किया जाएगा ताकि जिले में मतदा’न के प्रतिशत में अपेक्षाकृत वृद्धि हो सके। कार्यक्रम में स्वीप आईकॉन पीडब्ल्यूडी अभ्युदय शरण ने भी मतदाता जागरू’कता के संबंध में विशेषकर जिले में पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की मतदान में 100% सहभा’गिता को लेकर जो कार्य किए जा रहे हैं उस संबंध में उन्होंने वि’स्तार से बताया। कार्यक्रम जे अंत मे धन्यवाद ज्ञा’पन जिला जन-संपर्क अधिकारी कमल सिंह ने किया वहीं मंच संचालन सीडीपीओ मुसहरी, ग्रामीण मंजू सिंह ने किया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई उदय कुमार झा एवं सीडीपीओ सदर भी उपस्थित थे।
Be First to Comment