राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव की गैरमौजूदगी में पार्टी का पूरा दारोमदार लेकर चल रहे हैं. उनकी रैलियों में खूब भीड़ जुट रही है और वो सीधा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे हमले कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने हसुआ में रैली के दौरान कहा कि 9 तारीख को लालू यादव बाहर आ रहे हैं और 10 तारीख को नीतीश की विदाई है.
शुक्रवार को अपनी एक रैली में तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर कोरोना संक्रमण के दौरान ‘घर में बंद रहने’ का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रवासी मजदूरों का मुद्दा भी उठाया और कहा कि जब प्रवासी मज’दूर वापस अपने घर आ रहे थे तो नीती’श कुमार मुख्यमंत्री आ’वास में बंद थे.
तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार सवर्णों, दलितों, गरीबों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, अल्पसं’ख्यकों सभी को एक’साथ लेकर ही च’लेगी. उन्होंने लोगों से हाथ उठवा’कर पूछा कि आप’लोगों का आशी’र्वाद है न?
बता दें कि तेज’स्वी या’दव के पिता और राजद सुप्री’मों लालू यादव चारा घो’टाले में झार’खंड के एक जेल में बन्द हैं. उन्हें हा’ल ही में झा’रखंड उच्च न्याया’लय ने एक मामले में जमा’नत दी थी, लेकिन जेल से बा’हर नहीं आ सके क्योंकि एक अन्य मा’मले में उनकी जमा’नत या’चिका पर सुन’वाई की जा रही थी.
तेजस्वी या’दव ने कहा है कि 9 नवं’बर को लालू जी की रिहाई हो रही है, उसी दिन मेरा जन्म’दिन भी है और 10 तारी’ख को नीतीश जी की वि’दाई है.
राज्य 28 अक्टूबर, 3 नवं’बर और 7 नवं:बर को मत’दान होना है और परि’णाम 10 नवंबर को घो’षित किए जाएंगे. तेज’स्वी यादव ने अपने संबो’धन में नीती’श कुमार की स’रकार पर भ्रष्टा’चार को खत्म करने, नौ’करियां पैदा करने और अन्य राज्यों में श्रमि’कों के प्रवास को रो’कने में वि’फल रहने का आ’रोप लगाया.
नी’तीश जी, आप थके हुए हैं. आप बिहार की देखभाल करने में सक्षम नहीं होंगे,” 30 वर्षीय नेता ने नीतीश कुमार पर आरोप लगा’या जो 69 वर्ष के हैं.
Be First to Comment