महागठबंधन की ओर से बिहार चुनाव में मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव के साथ नवादा की साझा रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाया है। राहुल ने कहा पूरा देश शहीदों के सामने सिर झुकाता है लेकिन सवाल इस बात का है कि जब बिहार के युवा सैनिक शहीद हुए उस दिन पीएम मोदी क्या कहा और किया।
राहुल ने कहा कि लद्दाख में भारत की सीमा पर बिहार, उत्तर प्रदेश और बाकी प्रदेशों के युवा अपना खून, अपना पसीना देकर देश की जमीन की रक्षा करते हैं। वहां कई जगहों पर तापमान माइनस 20, 25 डिग्री सेल्सियस तक होता है। कई ऐसी पोस्ट हैं जहां पहुंचने में 20-25 दिन लग जाते हैं। लद्दाख में हमारे सैनिक भूख और ठंड से लड़कर डटे रहते हैं। उन्होंने आजादी के दिन से आज तक भारत की सीमा की रक्षा की है। सवाल यह है कि जब चीन की सेना ने हमारे 20 सैनिकों को शहीद किया। हमारी 1200 किलो’मीटर ज़मीन ले ली । जब चीन हमारी ज़मी’न के अंदर आया तो ह’मारे PM ने वीरों का अप’मान क’रते हुए ये क्यों बोला कि हिन्दुस्तान के अं’दर कोई नहीं आया। आज क’हते हैं कि मैं सिर झु’काता हूं।
सवाल सिर झु’काने का नहीं ये बता’इए कि चीन को कब बा’हर करेंगे। रा’हुल ने पीएम मो’दी पर रोज’गार के नाम पर बि’हारी नौज’वानों को गुम’राह करने का आ’रोप लगाया। उन्होंने क’हा कि पि’छले चुनाव में दो क’रोड़ रो’जगार का वादा किया। ले’किन कि’सी को भी रोज’गार नहीं मिला। राहुल ने पी’एम पर सि’र्फ कुछ उद्योगप’तियों का काम क’रने का आ’रोप लगाया। नोट’बंदी की याद दि’लाते हुए राहुल ने आ’रोप लगा’या कि ज’नता की जेब से निका’ला गया पैसा हिन्दु’स्तान के सबसे अमीर लो’गों की जेब में चला गया।
रैली में रा’जद नेता तेज’स्वी यादव ने कहा कि 15 साल नी’तीश कुमार मुख्य’मंत्री हैं, उनकी ड’बल इंजन की सर’कार है, ले’किन थाने और ब्लॉक में बिना भ्रष्टा’चार के कोई का’म नहीं होता है। जो रोज’गार था, उस’को पीएम मोदी और सी’एम नीतीश कु’मार ने छीन लिया। को’रोना काल में सीएम नी’तीश कुमार अपने आ’वास में थे, लेकिन बा’हर नहीं निकले। उ’न्होंने कहा कि बि’हार के 18 जिले बा’ढ़ में डूबे रहे। सेंट्रल की टी’म भी नहीं आई। कोई नहीं दे’खने आया। नी’तीश जी 144 दिन तक घर के अं’दर रहे। अब वोट चाहिए तो बा’हर निकल रहे हैं। नीतीश कु’मार पला’यन को रोक नहीं पा रहे हैं। बि’हार का अर’बों रुपया बा’हर जा रहा है।
तेज’स्वी ने कहा कि नी’तीश कुमार कहते हैं कि रो’जगार देने के लिए पै’सा कहां से आ’एगा। बिहार का बजट 2 लाख 13 ह’जार करोड़ है, नी’तीश जी के’वल 60 फीसदी खर्च कर पाते हैं। बाकी 80 ह’जार करोड़ तो है ही। इस पैसे से लोगों को रोजगार देना चा’हिए। उन्होंने महागठबंधन की सरकार बनते ही 10 लाख युवाओं को सरकारी नौ’करी का वादा दोह’राया।
Be First to Comment