मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। आज शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में उनकी यात्रा होनी थी। कल शनिवार को हाजीपुर में सीएम प्रगति यात्रा पर जाने वाले थे। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। इसे लेकर सीएम की प्रगति यात्रा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। इसको लेकर सीएमओ से आधिकारिक जानकारी दी गयी। अब इस कार्यक्रम को लेकर नया डेट भी जारी कर दिया गया है। दरअसल, मंत्रिमंडल सचिवालय के तरफ से नई तारीख को लेकर डेट जारी किया गया है। इस लेटर में यह कहा गया है कि मुख्यमंत्री की प्रथम चरण अंतर्गत दिनांक-27.12.2024 को मुजफ्फरपुर तथा दिनांक-28.12.2024 को वैशाली में होने वाले ‘प्रगति यात्रा’ कार्यक्रम को संशोधित करते हुए द्वितीय चरण अंतर्गत निम्नप्रकार निर्धारित किया जाता है।
इस पत्र के अनुसार सीएम के प्रगति यात्रा के तरह मुजफ्फरपुर का कार्यक्रम अब नए साल में 05 जनवरी को किया जाएगा। इसके अलावा वैशाली का कार्यक्रम भी अब 06 जनवरी को किया जाएगा। इसके अलावा बाकी के कार्यक्रम पहले की तरह ही रहेंगे। उसके तारीखों में कोई चेंज नहीं किया गया है। लिहाजा सीएम बाकि जिलों में पहले की तरह की यात्रा करेंगे।
Be First to Comment