Press "Enter" to skip to content

बिहार से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, चेक करें नाम औ तारीख

हर 12 साल में प्रयागराज का पवित्र शहर आध्यात्मिक उत्साह के जीवंत केंद्र में बदल जाता है, क्योंकि दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु महाकुंभ मेले के लिए एकत्रित होते हैं. इस शानदार आयोजन को सबसे महत्वपूर्ण हिंदू त्योहारों में से एक माना जाता है. लोग पवित्र संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए इकट्ठा होते हैं, जो गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों का संगम है.महाकुंभ मेला एक अविस्मरणीय अनुभव है, जिसमें भारी भीड़ उमड़ती है. इसलिए, भारतीय रेलवे प्रयागराज में कुंभ मेले को देखने के लिए विभिन्न स्थानों से यात्रियों को लाने-ले जाने के लिए कई विशेष ट्रेनें चलाएगा.

  • 03219 पटना-प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
  • 03220 प्रयागराज जं-पटना कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
  • 03689 गया-प्रयागराज जं कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
  • 03690 प्रयागराज जं-गया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

ये सभी ट्रेन 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी और 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 व 28 फरवरी को खुलेगी।

इन विशेष ट्रेनों के अलावा, हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (गया और पटना के जरिए से), हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस और भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस जैसी नियमित सेवाएं चलती रहेंगी।

Share This Article
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *