Press "Enter" to skip to content

#MUZAFFARPUR से एनडीए प्रत्याशी सुरेश शर्मा और कुढ़नी से केदार गुप्ता ने किया नामांकन, नामांकन उपरांत किया जनसभा को सम्बोधित

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 78 सीटों पर नामांकन का आज आखिरी दिन था और नामांकन दा’खिल करने के आ’खिरी दिन रहने के कारण मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर में आज काफी गह’मागहमी रही. एनडीए और महागठबं’धन के कई प्रत्याशियों आज अपना पर्चा भरा और जी’त सुनि’श्चित होने का दा’वा किया. मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार नगर विकास एवं आवास मंत्री सह विधायक सुरेश कुमार शर्मा और कुढ़नी से निव’र्तमान विधायक केदार गुप्ता ने भी आज अपना प’रचा दा’खिल किया.

नगर विकास व आवास मंत्री सह निव’र्तमान विधायक सुरेश कुमार शर्मा ने तीसरे चरण के मतदान हेतु नामांकन के आखिरी दिन ढोल-नगा’ड़े, गाजे-बाजे और अपने कार्यकर्ताओं और सैकड़ों समर्थ’कों के साथ मंगलवार सुबह 10 बजे अपने चक्कर मैदान स्थित आवास से से छाता चौक, कलमबाग चौक, मोतीझील पुल, सदर अस्पताल रोड होते हुए नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचें और मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन द’र्ज कराया.

नामांकन उपरांत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की शहरवासियों के बीच अब एक विधायक नहीं वरन एक प्रत्याशी की हैसियत से जाऊंगा. जनता का सम’र्थन मेरे साथ है. मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के मेरा सपना है उसे शहर की जनता के लिए जल्द ही पूरा कर स्मार्ट सिटी को सा’कार करने का काम किया जायेगा. जलज’माव, जाम आदि जनसम’स्याओं पर उन्होंने कहा की-शहरवासियों को सम’स्याएं हुई हैं, उनका नि’दान किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी की तरह ही स्मार्ट रोड-स्मार्ट नाला और स्मार्ट ड्रे’नेज सि’स्टम का निर्माण कर जनता की सभी सम’स्याओं का निदा’न किया जायेगा, जिसके लिए मैं कृत संक’ल्पित हूँ.

उन्होंने कहा की अगले कार्यकाल में कानून व्यव’स्था को और दुरु’स्त किया जायेगा, साथ ही याता’यात सम’स्याओं से जू’झ रहे शहर को जाम से मुक्ति के लिए यो’जनाए बनाई जाएँगी. इन सभी सम’स्याओं का नि’दान समेत सिटी में निहित है, जिसके लिए फण्ड में 2000 करोड़ रूपए की राशि है, जिससे सुन्दर, समृद्ध और संपन्न मुजफ्फरपुर का निर्माण होगा.
मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा की मेरा संक’ल्प और नारा है आ’त्मनिर्भर बिहार-आ’त्मनिर्भर मुजफ्फरपुर बनाने का. मुजफ्फरपुर की सम’स्याओं के लिए प्रो’जेक्ट बन चुका है.

इसके तह’त कई कार्य भी हुए हैं जिनमे 57 करोड़ की ला’गत से राज्य योजना के तहत सड़क निर्माण कराया गया, मुख्यमंत्री की सात निश्चय यो’जना के तहत 41 करोड़ की लाग’त से 250 सड़कों का निर्माण कराया गया है. उन्होंने स्मार्ट सिटी के सम्बन्ध में कहा की लोग शं’का पैदा कर रहे हैं पर मेरा वा’यदा है की मैं स्मार्ट सिटी बना कर ही रहूँगा, ताकि आगे आने वाली पीढ़ी में मैं और मेरा नाम जि’न्दा रहे.

दोपहर 12:30 बजे नामांकन समारोह उपरांत मुजफ्फरपुर क्लब में आयोजित आशीर्वाद सभा में जनता से रूबरू होते हुए उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्य और सरकार किया उपलब्धियों को बताया तथा शहरवासियों से आशीर्वाद माँग कर एक बार पुनः विधानसभा में भे’जने का आ’ग्रह किया. आशीर्वाद सभा में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद राधामोहन सिंह भी ‘आशीर्वाद सभा’ में पहुंचे और एनडीए समर्थित उम्मी’दवारों क्रमशः मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा क्षेत्र से निव’र्तमान विधायक सुरेश कुमार शर्मा और कुढ़नी के निव’र्तमान विधायक केदार प्रसाद के पक्ष में सभा को सम्बोधित किया.

इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर ज’मकर निशा’ना सा’धा और मुजफ्फरपुर के 11 विधानसभा सीटों से एनडीए उम्मी’दवारों को जि’ताने की अपी’ल की. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और संसद राधामोहन सिंह ने मोदी सरकार की उपल’ब्धियां गिनाई और विप’क्ष पर ज’मकर निशा’ना सा’धा. सभा के दौरान राधामोहन सिंह ने कहा की कांग्रेसमु’क्त होगा सूबा. उन्होंने कहा-मोदी सरकार ने कई ऐसे काम किये हैं जो किसी सरकार में आज तक नहीं हुआ है.
उन्होंने पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी का काम लिए ब’गैर कहा की मुजफ्फरपुर की जनता अब जिले को कांग्रेसमु’क्त बनाकर जेपी के स’पने को सा’कार करने का काम करेगी.

साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर से धा’रा 370 ह’टने और तीन तला’क का’नून के ख’त्म होने की लोगों ने कल्प’ना भी नहीं की थी किंतु पीएम नरेंद्र मोदी ने अब इसे संभ’व कर दिखाया है. लोग मजा’क उ’ड़ाते थे की मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएँगे. मंदिर बनने का रास्ता सा’फ़ हो चुका है और भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इससे पूर्व मंच से लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री शर्मा ने नाम लिए बिना पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी पर ज’मकर क’टाक्ष किया और कहा कि-अपने कार्यकाल के दौरान विकास करने की बजाय नगर निगम को जमकर लू’टने का काम किया, अब स्मार्ट सिटी के लिए आवं’टित राशि पर उनकी ग’न्दी न’जर है. कपडे की तरह पार्टी बद’लते हुए कभी कांग्रेस को अपश’ब्द बोलते थे, आज उसी पार्टी से चुनाव ल’ड़ने का काम कर रहे हैं.

सभा के दौरान मोतिहारी के एमएलसी बबलू जी, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, पूर्व मंत्री बसावन भगत, जदयू जिलाध्यक्ष अम्ब्रीश कुमार, कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, सांसद अजय निषाद, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, डॉ. एम राजू नैयर, समेत अन्य व’क्ताओं ने भी एनडीए सरकार की उपल’ब्धियां गिनवाई और विप’क्ष पर जमकर हम’ला बोला.

अशीर्वाद सभा के दौरान मंच पर जदयू के जिलाध्यक्ष अम्ब्रीश कुमार, मोतिहारी के एमएलसी बबलू जी, पूर्व मंत्री बसावन भगत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, सांसद अजय निषाद, पूर्व महापौर विवेक, भाजपा नेता संजीव झा, प्रभात कुमार, के पी पप्पू, शब्बीर अब्बास आदि मौजूद रहे. बता दें की मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट पर 159872 पुरुष, 136253 महिला एवं 09 थर्ड जें’डर मतदाता हैं. वर्ष 2015 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में ही सुरेश कुमार शर्मा ने 94565 मत हासिल किए थे. उन्होंने जदयू के प्रत्याशी रहे विजेंद्र चौधरी को ह’राया था. उन्हें 65159 मत प्राप्त हुए थे.

Share This Article
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PoliticsMore posts in Politics »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *