मुजफ्फरपुर : मनरेगा वॉच बिहार द्वारा विभिन्न प्रखंड के मनरेगा मजदूरों ने समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया। जहाँ प्रदर्शनकारियों का कहना हैं कि मनरेगा द्वारा 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाती हैं। लेकिन पिछल कई महीनों से मजदूरों को काम नहीं मिल रहा हैं।
इसे लेकर कई बार अधिकारीयों को ज्ञापन भी सौंपा गया। लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया अधिकारीयों द्वारा नहीं दी गयी हैं। जिसके बाद अंततः रोजगार के लिए मनरेगा मजदूरों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया हैं। प्रदर्शनकर्ता अपने घरों से चूल्हा चौका सब साथ लेकर आये हैं। उनका कहना हैं कि धरनास्थल पर ही खाना बनेगा और जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रखेंगे।
Be First to Comment