Press "Enter" to skip to content

बिहार के मुख्य सचिव ने मुजफ्फरपुर भ्रमण कर बैग क्लस्टर और दीदी की रसोई का लिया जायजा 

बिहार  के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने मुजफ्फरपुर भ्रमण कर मोतीपुर स्थित मेगा फूड पार्क, बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बैग क्लस्टर, टेक्स्टाइल क्लस्टर तथा जीविका दीदियों द्वारा संचालित दीदी की रसोई का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य सचिव ने मोतीपुर में 143 एकड़ में फैले भू भाग पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट के रूप में मेगा फूड पार्क का निरीक्षण किया।‌ इसमें दो वेयरहाउस बन रहा है, एक लीची चैंबर, एक बनाना चैंबर तथा 10 माइक्रो शेड है जिसमें फूड प्रोसेसिंग से संबंधित कार्य आवंटित किए जाएंगे। मुख्य सचिव ने कार्य में तेजी लाने तथा शीघ्र पूरा कर काम शुरू करने का निर्देश दिया।

मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में औद्योगिक विकास की समीक्षा, जीविका दीदियों और इंडस्ट्रियल इकाइयों का निरीक्षण - review of industrial development in muzaffarpur and hajipur ...

वहीं मुख्य सचिव ने बेला इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित बैग क्लस्टर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने जीविका दीदियों के कार्य और उनके जीवन में हुए बदलाव की जानकारी ली। बैग क्लस्टर में 53 शेड हैं, जिनमें से 42 शेड जीविका दीदियों को आवंटित हैं। एक शेड में 25 मशीनों के माध्यम से बैग का निर्माण किया जा रहा है। दीदियों को महिला उद्यमी योजना के तहत 10-10 लाख की सहायता दी गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि जीविका दीदियों के बनाए बैग खादी मॉल और अन्य प्राइवेट मॉल में भी बिकने की रणनीति बनाई जाए।

मुख्य सचिव ने टेक्सटाइल क्लस्टर का भी भ्रमण किया, जिसमें लगभग 600 लोग कार्यरत हैं। यहां पुरुष, महिलाओं और बच्चों के लिए टी-शर्ट, जैकेट और अन्य गारमेंट्स तैयार किए जा रहे हैं। मुख्य सचिव ने हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित “कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड” का निरीक्षण किया। यह कंपनी रशियन सेना के लिए सेफ्टी शू बनाती है और इंग्लैंड, नीदरलैंड और फ्रांस को भी निर्यात करती है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कटिंग, स्टिचिंग, मोल्डिंग और पैकेजिंग प्रक्रियाओं का अवलोकन किया।

कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि वर्तमान में 300 कारीगर कार्यरत हैं, जिनमें 200 महिलाएं शामिल हैं। कंपनी अपने विस्तार के तहत ग्लव्स और आर्मी ड्रेस बनाने की योजना पर काम कर रही है, जिससे कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 900 हो जाएगी। मुख्य सचिव ने सुझाव दिया कि कंपनी भारतीय सेना और घरेलू बाजार में भी उत्पादों की खपत के अवसर तलाशे। उन्होंने सभी इकाइयों की छत पर सोलर सिस्टम लगाने और इंडस्ट्रियल एरिया में साफ-सफाई और रखरखाव के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने जीविका दीदियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके कौशल विकास और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने पर जोर दिया। उन्होंने “दीदी की रसोई” का भी दौरा कर उनके कार्य और संचालन की सराहना की। मौके पर मुख्य सचिव के साथ उद्योग निदेशक आलोक रंजन घोष, कार्यकारी निदेशक बियाडा चंद्रशेखर सिंह,अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जीविका अभिलाषा शर्मा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *