MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार में विधानसभा चुनाव का बि’गुल बज चुका है. सभी राजनी’तिक दलों ने अपने उम्मी’दवार दूसरे चरण की सभी सीटों पर उ’तार दिए हैं. दूसरे चरण में 94 विधानसभा क्षेत्रों में तीन नवंबर को मतदान होना है. राज्य की मीनापुर विधानसभा सीट से आरजेडी ने अपने वर्तमान विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उ’तारा है. वहीं, जेडीयू के टिकट पर यहां से मनोज कुमार एनडीए के उम्मी’दवार है.
एलजेपी ने यहां से अजय कुमार कुशवाहा को टिकट दिया है. इसी बीच ख़ुफ़ि’या विभाग के पुलिस इंस्पेक्टर पद से इस्ती’फा दे कर राजनीती में अपनी कि’स्मत आज’माने विनय कुमार सिंह भी चुनावी अखा’ड़े में कू’द पड़े हैं और धुंआधा’र जनस’पर्क अभि’यान चला कर लोगों के बीच अपनी उप’स्थिति द’र्ज करा रहे हैं. एक लम्बे समय तक वे इस क्षेत्र में काम कर चुके हैं और इलाके के लोगों के बीच उनका खासा प्रभा’व भी देखने को मिल रहा है.
नक्स’लियों का ग’ढ़ रहे मीनापुर में कई नक्स’लियों को समर्पण क’रवा कर उन्होंने नक्स’लियों को समाज के मुख्यधा’रा में जो’ड़ने का काम किया है. मीडिया से बातचीन करते हुए उन्होंने कहा की क्षेत्र के लोग अच्छी तरह जा’न सम’झ रहे हैं है की कौन इनके सुख दुः’ख के वक़्त में खड़ा रहा है और आगे भी ख’ड़ा रहेगा. मीनापुर का एक बड़ा इलाका बा’ढ़ से बुरी तरह प्रभा’वित है वहीं दूसरी ओर न’क्सल गतिवि’धियों से भी परे’शान है. इलाके के किसान बा’ढ़ से बुरी तरह टू’ट चुके हैं, खेतों की फस’ले ब’र्बाद हो गई, खेतों में पानी लगा है, किसान खेती नहीं कर पा रहे.
बु’री तरह टू’टी सड़के और यहाँ की ब’दहाली इलाके की स्थिति स्वयं बयां कर रही है. श्री सिंह ने कहा की जी’तने के बाद सबसे पहले मीनापुर इलाके को भ्र’ष्टाचारमुक्त मीनापुर बनाने का संक’ल्प है. इलाके के स्व’स्थ सेवाओं में सुधार, सड़कों का निर्माण, और किसानों तक सरकार की सभी योज’नाओं से लाभान्वित करने का कार्य किया जायेगा, क्योंकि हमारे देश का किसान खुशहा’ल रहेगा तभी हमारा देश तर’क्की करेगा और विकास के पथ पर आगे ब’ढ़ेगा. उन्होंने कहा की मीनापुर की जनता अब परि’वर्तन चाहती है. मीनापुर की जनता को जनप्रति’निधियों ने अब तक ठ’गने का काम किया है.
इलाके के लोगों ने टू’टी बदहा’ल सड़के, भगवान भरो’से स्व’स्थ सेवा और खेतों में लगा बा’ढ़ का पानी दिखाते हुए कहते हैं पिछले 5 वर्षों में हमारी सुधि लेने कोई जनप्रति’निधि नहीं आया. स्थानीय लोगों ने बताया की वर्तमान विधायक की उपे’क्षा का शि’कार बना है मीनापुर, जिन्होंने बा’ढ़ के वक़्त भी गरी’बों को एक नाव तक मुहै’या नहीं करायी और न ही कभी इलाके में एक बार भी सु’धि लेने ही आये.
Be First to Comment