पटना : दक्षिण बिहार के जिलों में गर्मी के दौरान पेयजल की किल्लत दूर जाएगी। इसके लिए पांच जलाशयों में गंगाजल पहुंचाने की योजना में तेजी लाई जाएगी। बदुआ और खड़गपुर में काम शुरू कर दिया गया है। तीन अन्य जलाशय मोरवे, बासकुंड और आंजन में डीपीआर तैयार की जा रही है।
विधानपरिषद में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राजद एमएलसी सैयद फैसल अली के तारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए यह जानकारी दी। राजद एमएलसी ने दक्षिण बिहार में पानी की समस्या का मामला सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि जल निकायों के पुनरुद्धार के लिए ठोस योजना तैयार करने की जरूरत है। इसके जवाब में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि दक्षिण बिहार में 22 जलाशय हैं। इसमें बदुआ और खड़गपुर जलाशय में काम किया जा रहा है। चांदन जलाशय की भी सफाई काम हो रहा है। जलाशय में पानी के लिए गंगा जल का इस्तेमाल किया जाएगा।
1300 एकड़ भूमि पर वरनार जलाशय का निर्माण अल्पसूचित प्रश्न के दौरान जदयू एमएलसी विजय सिंह ने जमुई के सोना प्रखंड में बनने वाले वरनार जलाशय के निर्माण के संबंध में सरकार से प्रश्न पूछा। विजय कुमार सिंह ने कहा कि जलाशय के निर्माण का काम अधूरा है, सरकार की तरफ से क्या किया जा रहा है? इसके जवाब में जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि 1300 एकड़ में जलाशय का निर्माण किया जा रहा है। जमीन को चिह्नित किया जा रहा है। इसके बाद जलाशय के काम किया जाएगा।
नवादा में दो पहाड़ी के बीच डैम का निर्माण होगा तारांकित प्रश्न के दौरान निर्दलीय एमएलसी अशोक कुमार ने नवादा जिले में स्थित रोह प्रखंड के भीखमपुर गांव में दो पहाड़ी के बीच डैम निर्माण की मांग की। कहा कि डैम के निर्माण से 10 पंचायतों में रहने वाले 3 हजार किसानों को फायदा मिलेगा। इसके जवाब में वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि एक महीने के अंदर स्थल की जांच करायी जाएगी। यदि आवश्यक हुआ, तो वित्तीय वर्ष 2025-2026 में डैम निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
बगहा में 2025 तक तटबंध का निर्माण अल्पसूचित प्रश्न के दौरान जदयू एमएलसी भीष्म सहनी ने पश्चिम चंपारण स्थित बगहा के खैरटवा में तटबंध क्षतिग्रस्त होने का मामला सदन में उठाया। इसके निर्माण के समय सीमा के बारे में जानकारी मांगी। इसके जवाब में जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि तटबंध के निर्माण का काम चल रहा है। 2025 तक काम पूरा हो जाएगा।
Be First to Comment