पटना : बिहार विधासभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की बिहार विधानसभा की शीतकालीन सत्र चल रहा है। 29 नवम्बर तक चलने वाले सत्र का चौथा दिन भी हंगामेदार रहा। सदन में विपक्षी नेताओं का हंगामा इतना बढ़ा कि विधानसभा अध्यक्ष को हस्तक्षेप करना पड़ा। गुस्से में आए स्पीकर ने हल्ला नारेबाजी कर रहे सदस्यों को बाहर निकालने का आदेश जारी कर दिया और हालात बिगड़ता देख सदन की कार्रवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
सदन में मंत्री श्रवण कुमार सदन की कार्ववाही में सवालों का जवाब दे रहे थे। तभी विपक्षी आरजेडी के विधायक खड़े हो गए। उनके पीछे कांग्रेस और माले के विधायक भी थे। राजद के कुछ सदस्यों को सरकार के साथ बैठने पर आपत्ति जताते रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदस्यों से अपनी सीट पर शांति से बैठने सदन की कार्यवाही में सहयोग की अपील की। उसके बाद भी शोरशराबा नहीं थमा। राजद विधायक भाई विरेंद्र, आलोक मेहता, मुकेश कुमार रौशन समेत कई विधायक वेल में पहुंच गए और हंगामा करने लगे। शोर शराबा करते हुए लोक लेखा समिति के चेयर मैन भाई वीरेंद्र सीएम की कुर्सी के पास पहुंच गए । इसे देखकर स्पीकर नंद किशोर यादव गुस्से में आ गए और हल्ला कर रहे विपक्षी सदस्यों को बाहर करने का निर्देश दिया। अध्यक्ष के आदेश पर मार्शल ने उन सदस्यों को बाहर कर दिया।
Be First to Comment