पटना : बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सत्र के दूसरे दिन विधानसभा के बाहर विपक्ष के नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विरोध में वामदलों के विधायक विधानमंडल परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैँ। विधायक 65 फीसदी आरक्षण बहाल करने की भी मांग कर रहे हैं। वामदल के अलावा राजद भी इस प्रदर्शन में शामिल है। खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं। आरक्षण बहाल करने की मांग को लेकर राजद विधायक विधानसभा के गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके हाथों में पोस्टर नजर आए हैं और वो लगातार अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने अपने हाथों में जो पोस्टर थाम रखा था उसपर लिखा था कि अति पिछड़ो, एसटी और एसटी के लिए 65 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। विपक्ष आरक्षण को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरना चाहती है यही वजह है कि विधानसभा गेट के बाहर यह जोरदार प्रदर्शन किया गया है। विपक्ष के नेताओं ने इस प्रदर्शन के दौरान आरक्षण के अलावा नौकरी, महंगाई समेत कई अन्य मुद्दों पर भी आवाज बुलंद किया।
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। बताया जा रहा है कि गेट पर विपक्ष के जोरदार प्रदर्शन की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दूसरे गेट से विधानसभा पहुंचे। सत्र के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष तेजप्रताप यादव भी सदन पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तेजप्रताप यादव ने हरी टोपी पहन रखी थी।
Be First to Comment