MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : वर्ष 2015 में काँटी विधानसभा क्षेत्र से निर्द’लीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दर्ज करा कर जीत हासिल करने वाले अशोक चौधरी इस बार जदयू के टिकट पर सकरा विधानसभा क्षेत्र से अपनी कि’स्मत आज’मा रहे हैं.
सकरा में अप्रत्या’शित मतों से अपनी जीत का दा’वा कर रहे अशोक चौधरी ने शिक्षा क्षेत्र में शिक्षा को ब’ढ़ावा देना अपनी पहली प्राथमिकताओं की सूची में पहले पायदान पर शामिल बताते हैं. विकास के मु’द्दे पर पू’छने पर उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन की एक फिल्म के प्रचलित डायलॉग के त’र्ज पर कहा की-“विकास वहीं से शुरू होगा जहाँ से अशोक चौधरी चुनाव जी’तते हैं.”
उन्होंने कहा की क्षेत्र में विकास के जो अधूरे कार्य हैं वहाँ से शुरुआत करेंगे और उसे पूरा करेंगे. क्षेत्र में अशिक्षा को दूर करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अभू’तपूर्व कार्य किये जायेंगे, क्योंकि जब तक लोग शिक्षित नहीं होंगे समाज और देश का विकास नहीं होगा. बाहरी होने के आ’रोप पर उन्होंने कहा की विपक्ष का काम है आ’रोप लगाना. जो आ’रोप लगा रहे हैं, विरोध कर रहे हैं वे हिंदुस्तान के संवि’धान से वा’किफ नहीं हैं. एक वार्ड मेंबर का चुनाव पंचायत में किसी भी वार्ड से ल’ड़ने के लिए प्रत्याशी स्व’तंत्र है.
विधानसभा का चुनाव ब्लॉक स्तर पर नहीं होता, वह किसी भी क्षेत्र चुनाव से ल’ड़ सकता है. जिला कभी बाहरी नहीं हो सकता और मैं तो मुजफ्फरपुर जिला का ही वासी हूँ और सकरा में मेरा ननिहाल है. उन्होंने कहा की नीतीश कुमार के सत्ता में आने के पहले के 15 वर्षों का दौर और नितीश कुमार के सत्ता में आने के बाद के 15 वर्षों का दौर, दोनों के अंतर को बिहारवासियों ने देखा है और भली भाँति जान-सम’झ रही है. नीतीश कुमार काम के आधा’र पर जनता के बीच जाकर वोट मां’गने का काम करेंगे.
Be First to Comment