पटना: दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने देश के करोड़ों किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने रबी की 6 फसलों के लिए नए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी का एलान कर दिया है। सरकार ने गेहूं, चना, मसूर, सरसो, जौ और सनफ्लावर सीड्स के लिए एमएसपी की घोषणा की है। इसके लिए सरकार 87657 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
कैबिनेट की मंजूरी के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अब गेहूं की एमएसपी 150 रुपए बढ़ा दी गई है और अब गेहूं की नई दर 2425 रुपए प्रति क्विंटल होगी। वहीं सरसों की एमएसपी तीन सौ रुपए बढ़ाई गई है। अब सरसों की नई दर 5950 रुपए प्रति क्विंटल होगी।
वहीं जौ की एमएसपी दर 130 रुपए बढ़ाई गई है, जिसके बाद इसकी प्रति क्विंटल कीमत 1980 रुपए होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह देसी चना की एमएसपी में 210 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अब देसी चना की नई दर 5650 रुपए प्रति क्विंटल होगी। वहीं मसूल की दर 275 रुपए बढ़ाई गई है। अब मसूर 6700 रुपए प्रति क्विंटल होगी।
उन्होंने बताया कि सनफ्लार सीड्स की एमएसपी दर में 140 रुपए बढ़ोतरी की गई है। बढ़ोतरी के बाद अब इसकी नई दर 5940 रुपए प्रति क्विंटल होगी। केंद्र सरकार के इस फैसले को देश के करोड़ों किसानों के लिए दिवासी गिफ्ट के तौर पर देखा जा रहा है।
Be First to Comment