KISHANGANJ (ARUN KUMAR) : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा दिये गए दिशा निर्दे’श के आलोक में किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा चुनाव पूर्व तैयारियों की समी’क्षा करते हुए पुलिस अफसरों को कई दिशा-निर्दे’श जारी किये गए. बैठक के उपरांत मीडिया को सम्बोधित करते हुए किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने गत माह किशनगंज पुलिस द्वारा किये गए कार्यों का विस्तारपू’र्वक उ’ल्लेख किया. उन्होंने बताया की अप’राध नियंत्रण में अपनी महती भूमि’का निभाने और प्रशंस’नीय कार्य को अंजा’म देने वाले 60 जां’बाज पुलिस अफसरों को पुर’स्कृत किया गया है.
इस दौरान उन्होंने बताया की सितम्बर माह में कुल 153 गिर’फ्तारियाँ हुई जिसमें लू’ट में 01, बला’त्कार में 01, विभिन्न कां’डों में 117 एवं 34 वारं’टी को गिरफ्तार किया गया है. विगत माह में कुल 211 कां’डों का निष्पा’दन किया गया है. वहीं अगले माह में प्रतिवे’दित कां’डों की तुलना में डेढ़ गुना निष्पा’दन करने का ल’क्ष्य निर्धा’रित किया गया है. वाहन जां’च के दौरान जिले में 285 वाहनों से कुल 206500 रुपये जु’र्माने की राशि के रूप में वसू’ली गयी है, जिसमें बिना हेलमेट पहनने वाले 283 वाहन चालकों से 2,04500 रुपये एवं अन्य याता’यात नि’यमों के उल्ल’घंन में दो’षी पाए जाने वाले 02 वाहनों से 2000 रुपये की व’सूली की गई है।
जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा 09 (बड़ी/छोटी वाहन) ज’प्त करते हुए 357.470 लीटर एवं अवै’ध विदेशी श’राब एवं 222.430 लीटर देशी श’राब बरामद किया गया है. त’स्करी हेतु ले जाये जा रहे 86 पशुओं को बरा’मद किया गया है. इसके साथ ही 129.100 किलोग्राम गां’जा एवं 150 ग्राम ब्रा’उन शुगर जैसे प्रतिबं’धित मा’दक पदार्थ भी बरा’मद किये गए हैं. विगत माह में 24 वारं’ट एवं 01 कु’र्की का निष्पा’दन किया गया है.वही जिले के अपरा’धकर्मियों के विरु’द्ध छा’पेमारी कर अवै’ध शराब, मा’दक पदार्थ एवं सं’गीन मामलों में शामिल अपरा’धकर्मियों को गिर’फ्तार करने तथा अन्य प्रसं’शनीय कार्य करने वाले कुल -60 पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुर’स्कृत किया गया है.
Be First to Comment