भागलपुर-हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब मंदार हिल और बाराहाट स्टेशन पर भी रुकेगी। ट्रेन नंबर 22309 हावड़ा से सुबह 7:45 बजे चलेगी और दोपहर 2: 05 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
वहीं, भागलपुर से ट्रेन नंबर 22310 दोपहर 3:20 बजे चलेगी और रात 9: 20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में सभी दिन चलेगी। जानकारी के अनुसार गुरुवार को रेलवे बोर्ड ने ट्रेन नंबर भी जारी कर दिया। हावड़ा से चलनी वाली ट्रेन का नंबर 22309 और भागलपुर से चलने वाली ट्रेन का नंबर 22310 होगा। रेलवे बोर्ड के कोचिंग डायरेक्टर संजय आर नीलम की ओर से समय सारणी भी जारी की गई है।
नई समय सारणी के मुताबिक, वंदे भारत भागलपुर से चलने के बाद बाराहाट, मंदार हिल, हंसडीहा, नोनीहाट, दुमका, रामपुरहाट, बोलपुर शांति निकेतन में रुकते बोलपुर पहुंचेगी। प्रत्येक स्टेशन पर दो-दो मिनट रुकेगी। इस ट्रेन को जमालपुर तक चलाने को लेकर भी विचार-विमर्श चल रहा है।
रेलवे के अधिकारियों की माने तो वंदे भारत के चलने के बाद चार किलोमीटर तक ट्रैक को पूरी तरह से खाली रखना होगा। टेक्निकल टीम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इसके लिए सभी स्टेशन मास्टर को पहले ही सूचना दे दी गई है। ट्रेन चलने के बाद अगर सामने से कोई ट्रेन आ रही है तो उसे तुरंत लूप लाइन पर लेना होगा। इसके अलावा, ट्रैक की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।
Be First to Comment