भागलपुर : बिहार के भागलपुर के इस्माईलपुर-बिंदटोली में रिंग बांध टूटने के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य के लिए बुधवार को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के12 दस्तों ने प्रभावित इलाके में मोर्चा संभाल लिया है। लोगों को सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचाने, घरों में पड़े सामान आदि को निकालने में टीम सहयोग कर रही है। इसके लिए नौ बड़ी नाव चलायी जा रही।
प्रभावित इलाके में डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी और नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा कैंप कर रहे हैं। यहां फ्लड फाइटिंग टीम काम कर रही है। जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख ने टीम के साथ टूटे बांध का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल की टीम तेजी से मरम्मत कार्य करा रही है। एक हिस्से को सुरक्षित किया जा चुका है। बाढ़ प्रभावितों के ठहरने के लिए दो शिविर बनाए गए हैं। एंबुलेंस व मोबाइल चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सामुदायिक रसोई में करीब एक हजार लोगों को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है।
गंगा के जलस्तर में कमी आने के बावजूद बुद्धूचक और बिंदटोली के खेतों में पानी तेजी से फैल रहा है। अब इस सड़क को बचाने की कवायद तेजी से हो रही है। सड़क के दोनों ओर जियो बैग के हजारों बोरे डालकर बाढ़ से बचाने की कोशिश की जा रही है। बुधवार को गंगा के जलस्तर में भागलपुर में तीन सेमी और कहलगांव में 11 सेमी की कमी आई है। लेकिन गुरुवार रात से बढ़ने की संभावना है।
Be First to Comment