पटना: जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने केंद्रीय बजट को विपक्ष द्वारा ‘सरकार बचाओ बजट’ बताने पर शुक्रवार को पलटवार किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ उनकी पार्टी का चुनाव-पूर्व गठबंधन है जो फेविकोल से चिपका हुआ है। ललन सिंह ने लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट के माध्यम से ऐसी गुगली फेंकी है कि कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष क्लीन बोल्ड हो गया है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में पीएम मोदी के संकल्प को दर्शाने वाला बजट है।
ललन सिंह ने विपक्षी नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि सदन में बजट पर नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी की आलोचना पर भाषण चल रहा है। उन्होंने कहा- “पूरे विपक्ष की शैली दर्शाती है कि इन लोगों को मोदी जी का चेहरा पसंद नहीं है और वो प्रधानमंत्री से नफरत करते हैं। लेकिन आप लोग क्या करेंगे, देश की जनता ने उनके चेहरे को पसंद किया है।” केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि यह उपलब्धि है कि 60 साल बाद किसी को लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को उनकी सलाह है कि वो सच्चाई को स्वीकार कर ले।
ललन सिंह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि जब जेडीूयू इनके साथ थी तो ये गठबंधन के अंदर लॉबी चलाते थे। इस कारण हम लोगों ने इन्हें प्रणाम किया और इधर (भाजपा के साथ) चले आए। लोकसभा में कांग्रेस की 99 सीट पर ललन सिंह ने सांप-सीढ़ी के खेल का जिक्र किया और कहा कि 99 पर सांप काट लेता है और आदमी सीधे शून्य पर पहुंच जाता है। तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधते हुए ललन सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं का चीरहरण हो रहा है जो उन्हें नहीं दिखाई देता।
Be First to Comment