Press "Enter" to skip to content

कृषि विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका… जानिए कितनी सीट, परीक्षा कब?

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) प्रखंड उद्यान पदाधिकारी (बीएचओ) के 318 पदों पर तैनाती करेगा। इसके लिए परीक्षा 12 और 13 अगस्त को होगी। इससे पहले आईटीआई उपप्राचार्य की नियुक्ति के लिए 2 अगस्त को परीक्षा होगी। यह जानकारी बीपीएससी अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि इन दोनों परीक्षाओं में कलर कोडिंग का इस्तेमाल किया जाएगा। परीक्षाओं में समयनुसार बदलाव होता रहेगा। आगे की परीक्षाओं के लिए डेटा बेस तैयार होगा। इसमें अभ्यर्थियों के ऐसे प्रमाणपत्रों को रखा जाएगा जिससे एकबार पंजीकृत होने के बाद उसमें बदलाव की संभावना नहीं होती है।

RECRUITMENT 2024: BPSC कृषि विभाग में 1051 पदों पर होगी भर्ती, यहां देखें  महत्वपूर्ण तिथियां - EducationTimes.com

 

अध्यक्ष ने बताया कि ब्लॉक हॉर्टिकल्चर अधिकारी परीक्षा के कुल 318 पदों के लिए कुल 17577 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें जनरल कैटगेरी के लिए 81 पद और महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। ये भर्तियां बिहार सरकार के कृषि विभाग के अंतर्गत उद्यान निदेशालय के लिए हैं।  परीक्षा के लिए 31 केन्द्र बनाए गए हैं। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले जारी होगा। आईटीआई में 76 उप प्राचार्य की नियुक्ति के लिए कुल 12563 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके लिए 23 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट पूछे जाएंगे।

 

आयोग के सचिव ने बताया कि कैलेंडर में शामिल 21 परीक्षाओं में से 16 की तिथियां वही हैं, जो पहले जारी की गयी थी। केवल उपप्राचार्य आईटीआई, सिमुलतल्ला स्कूल में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक, प्राचार्य और उपप्राचार्य और प्रखंड उद्यान पदाधिकारी की परीक्षा की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। नई घोषित तिथियों के अनुसार उपप्राचार्य आईटीआई की परीक्षा अब दो अगस्त को होगी और साक्षात्कार 19 सितंबर से होगा।अंतिम रिजल्ट 30 सितंबर को जारी होगा।

 

आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि सात परीक्षाओं में हेडमास्टर, हेड टीचर, सहायक वास्तुविद, तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा, आईटीआई में उपप्राचार्य की नियुक्ति, प्रखंड कृषि पदाधिकारी और कृषि इंजीनियरों की नियुक्ति परीक्षा के अंतिम रिजल्ट सरकार द्वारा आरक्षण की क्लीयरेंस बाद ही आएगा। चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का कैलेंडर में उल्लेख है. लेकिन वह कब तक ली जायेगी, इसकी संभावित तिथि नहीं दी गयी है।

 

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *