Press "Enter" to skip to content

#MUZAFFARPUR : एटीएम कार्ड क्लो’न कर खातों में सें’ध लगाने वाले गि’रोह का भं’डाफो’ड़, 5 गिर’फ्तार 

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड को क्लो’न कर खातों में सें’ध लगाने वाले संग’ठित गि’रोह का भं’डाफो’ड़ हुआ है. जिला पुलिस ने एटीएम क्लो’निंग कर खाते से पैसे उ’ड़ाने वाले शातिर पंकज सहनी गिरोह के 5 युवकों को गिर’फ्तार करते हुए ब्लैं’क कार्ड, एटीएम कार्ड, क्लो’निंग करने वाली मशीन, कई एटीएम कार्ड हथि’यार-कार’तूस के साथ साथ प्रतिबं’धित मा’दक पदार्थ भी बरा’मद किए गए हैं. पुलिस गिर’फ्तार युवकों से पू’छताछ करते हुए उनकी निशानदे’ही पर छा’पेमारी में जु’टी है.

पुलिस के ह’त्थे चढ़े शा’तिर अपरा’धियों की पहचान विशाल कुमार, दीपक कुमार, हरिलाल सहनी, शेखर कुमार सभी मीनापुर थानांतर्गत पानापुर के बड़ा भारती निवासी और सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा निवासी आयुष कुमार के रूप में की है है.  तला’शी के दौरान इनके पास से 03 देशी क’ट्टा, 04 राउंड जि’न्दा का’रतूस, एटीएम क्लो’न करने और स्वैप मशीन के अलावा 18 अदद ब्लैं’क कार्ड/एटीएम कार्ड, 3.40 लाख रूपए नगद रुपये, 07 मोटरसाइकिल, 20 पुड़िया स्मै’क, और 05 मोबाइल बरा’मद किये गए हैं. सभी शा’तिरों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है.

सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि गिर’फ्तार एटीएम फ्रॉ’ड गि’रोह के अपरा’धियों के स्वीका’रोक्ति बयान से कई एटीएम फ्रॉ’ड के मामलों का खु’लासा हुआ है, साथ ही इनके बयान के आधार पर कई अन्य कां’डों का खु’लासा होने की संभा’वना है. पुलिस टीम इनके आपरा’धिक इतिहास का पता लगाने में जुटी है. अपरा’धियों के स्वी’कारोक्ति ब’यान और बरा’मद मोबाइल के सीडीआर के आधार पर पुलिस टीम इनके नेटवर्क के अन्य साथियों की तला’श में छा’पेमारी में जुटी है.

इस सम्बन्ध में सिटी एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की एटीएम गि’रोह के सदस्य एटीएम में फ’र्जीवाड़ा कर विभिन्न माध्यमों से लोगों के खातों से पैसे की निकासी करते थे, साथ ही मा’दक पदा’र्थों की भी त’स्करी करते थे. बताया जाता है की प’कडे गए सभी अपराधी  मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर मधुबन निवासी एटीएम फ्रॉ’ड गिरो’ह के सर’गना शातिर पंकज सहनी और पप्पू सहनी गि’रोह के लिए काम करते हैं, हालाँकि सिटी एसपी ने इससे इं’कार करते हुए कहा की प’कडे गए सभी अपराधियों में दीपक कुमार और विशाल कुमार का आपरा’धिक रिकॉ’र्ड रहा है और वे पूर्व में लू’टपाट और छि’नतई जैसी घट’नाओं को अंजा’म देने के आ’रोप में उनके विरुद्ध आ’र्म्स ए’क्ट के तहत मामले द’र्ज हैं. वर्तमान में पंकज सहनी गि’रोह की तर्ज पर अपना नया गि’रोह बनाकर एटीएम फ्रॉ’ड कर रहे थे.

मिली जानकारी के अनुसार पकडे गए सभी अपराधी जून माह में ब्रह्मपुरा से गिरफ्तार एटीएम फ्रॉ’ड के संग’ठित गि’रोह के सरगना मीनापुर पानापुर निवासी पंकज सहनी के भाई पप्पू सहनी, नगर थाना क्षेत्र के बालूघाट नाला रोड से प’कडे गए औराई थाना क्षेत्र के बसुआ निवासी आदित्य ठाकुर उर्फ़ गोलू ठाकुर के साथ मिलकर एटीएम फ्रॉ’ड गि’रोह के लिए काम करते थे. इस सम्बन्ध में ब्रह्मपुरा थाना और मीनापुर थाना के अलावा सीतामढ़ी के नगर थाना में भी इनके वि’रुद्ध पूर्व से मामले द’र्ज हैं.

गिर’फ्तार युवकों ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि वे सभी बिना गा’र्ड वाले किसी भी एटीएम के पास पहुँच कर शि’कार का इंतजार करते थे. कमजोर वृद्ध महिला, पुरुषों व एटीएम की कम जानकारी वालों को ही अपना शि’कार बनाते थे. उनके एटीएम में घु’सते ही उन्हें झां’सा देकर एटीएम बदल कर पिन डाल कर दूसरे एटीएम के द्वारा रुपयों की निकासी कर लेते थे. एटीएम में कार्ड डालने वाले स्थान पर छोटा सा दिखने वाला स्वै’प मशीन फि’ट कर देते थे और झां’सा देकर उपभो’क्ता का गु’प्त पिन मशीन के माध्यम से रिकॉ’र्ड कर लेते थे. क्लो’न मशीन के द्वारा डु’प्लीकेट एटीएम कार्ड तैयार कर घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग या एक दूसरे के बैंक खातों में पैसे ट्रांस’फर कर निकाल लेते थे.

एटीएम फ्रॉड गिरोह और साइबर अपराधियों का गढ़ बना जिले का मीनापुर 

जिले का मीनापुर इलाका साइबर क्रि’मिनल्स और एटीएम फ्रॉ’ड गि’रोह का केंद्र बन चुका है. गत जून माह में एसएसपी जयंतकांत के दिशा-निर्दे’श पर चार दिनों तक चली पुलिस का’र्रवाई के दौरान मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर मधुबन निवासी एटीएम फ्रॉ’ड गि’रोह के सर’गना शा’तिर पंकज सहनी के भाई पप्पू सहनी समेत अलग अलग स्थानों से गि’रोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिर’फ्तार करते हुए एक का’र्बाइन, 12 बो’र के एक बं’दूक, 4 पि’स्तौल, 13 राउंड जि’न्दा कार’तूस, डेढ़ किलोग्राम च’रस, 02 मोटरसाइकिल, दर्जनों एटीएम कार्ड, ब्लैं’क एटीएम कार्ड, एटीएम क्लोनिंग मशीन, एटीएम मिनी स्वैप मशीन, क्लोन तैयार करने वाली स्कीमर मशीन, एक लैपटॉप, हार्ड डिस्क, सीडी, आधार कार्ड,

मतदाता पहचान पत्र, मोबाइल, तैंतीस लाख छप्पन हजार दो सौ रुपये और सोने चांदी के जेवरात बरा’मद किये थे. हालाँकि गि’रोह के सर’गना पंकज सहनी की गिर’फ़्तारी संभव नहीं हो सकी, अभी तक वह फ’रार बताया जा रहा है. बताया जाता है की मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर मधुबन निवासी एटीएम फ्रॉ’ड गिरो’ह के सर’गना शा’तिर पंकज सहनी और उसके भाई भाई पप्पू सहनी के गि’रोह के 250 से 300 सक्रिय सद’स्यों का नेटव’र्क बिहार समेत कोलकाता और झारखण्ड तक फैला है. जो एटीएम में फ’र्जीवाड़ा कर विभिन्न माध्यमों से लोगों के खातों से पैसे की नि’कासी करने के साथ ही हथि’यार और मा’दक पदार्थों की भी त’स्करी करते थे.

इन जालसा’जों से ऐसे बचें

1. जिस ATM का इस्तेमाल करते हैं, वहां इस बात की जांच जरूर करें कि कोई दूसरा स्लॉट तो की-बोर्ड पर नहीं चिपका हुआ है.
2. इस बात का जरूर ध्यान रखें कि ATM कीबोर्ड के आसपास कोई सीक्रे’ट कैमरा तो नहीं लगा है जो आपकी डिटेल्स चो’री करने के लिए लगाया जाता है.
3. जब एटीएम से पैसा निकालें, तो किसी अंजा’न श’ख्स को आसपास खड़ा नहीं होने दें.
4. अगर एक जगह दो मशीन लगी है तो की-बोर्ड को दूसरे हाथ से क’वर कर पा’सवर्ड और अन्य जान’कारी डालें. ऐसा करने से दूसरा श’ख्स आपके कार्ड की जानकारी नहीं हा’सिल कर पाएगा.
5. अगर POS मशीन से स्वा’इप करना है तो यह काम अपने सामने करवाएं.

Share This Article
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PoliceMore posts in Police »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *