Press "Enter" to skip to content

उपभोक्ताओं के लिए आफत बना स्मार्ट मीटर, बिहार में 4 घरों का बिजली बिल 1.66 करोड़

मुजफ्फरपुर: बिहार में  बिजली का स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए जी का जंजाल बन गया है। पहले मुजफ्फरपुर के अहियापुर के किसान को 7 लाख, फिर बंदरा के मजूदर को 31 लाख बिजली बिल बकाया बताया गया। इसके बाद अब 76 लाख और 52 लाख बकाया के मामले सामने आए हैं। इस कारण इन लोगों की बिजली काट दी गई है। उपभोक्ताओं की शिकायत के बावजूद बिल दुरुस्त नहीं किया गया। विभाग की गलती की वजह से लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं।

UP eight Districts to get smart prepaid Electricity Meter know its benefits  and how it works - यूपी के इन जिलों में अब उधार नहीं नगद खरीदनी होगी बिजली,  ये हैं फायदे,

बंदरा प्रखंड की सिमरा पंचायत के इनायतपुर की फूला देवी के घर की बिजली कट गई है। इनके यहां बिजली विभाग ने 76 लाख रुपए बकाया बताया है। दूसरी ओर बीते 27 जून को हरिशंकर मनियारी निवासी एमआर हरेश कुमार के घर की बिजली कट गई। रिचार्ज किया, लेकिन चालू नहीं हो सकी। जब बिल डाउनलोड कर देखा तो दंग रह गए।

काम छोड़ सीधे बिजली ऑफिस पहुंचे और इसकी शिकायत की। वहां पर उन्हें आश्वासन भी दिया गया, लेकिन बिल में अबतक सुधार नहीं किया जा सका है। इससे हरेश और उनका पूरा परिवार अभी भी अंधेरे में अपना जीवन बीता रहे हैं। बीते चार दिन में करीब एक करोड़ 66 लाख रुपए से अधिक का गड़बड़ बिजली बिल सामने आ चुका है।

बिजली विभाग के इंजीनियर ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के समय पुराने मीटर की रीडिंग नए मीटर में डाल दी जा रही है। सिक्योर कंपनी के बिहार हेड को मौखिक व लिखित पत्र के माध्यम से कहा गया है कि इस तरह के असमान्य बिल की जानकारी तत्काल विभाग को उपलब्ध कराएं, ताकि उसे तुरंत ठीक किया जा सके। हमलोगों ने शिकायत मिलने के बाद बिल को ठीक भी किया है। आगे एक सिस्टम विकसित किया जा रहा है, जिससे बिल संबंधित गड़बड़ी को पकड़ा जा सकता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *