Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में 10 दिवसीय खादी मेला-सह-उद्यमी बाजार का हुआ शुभारंभ

मुजफ्फरपुर: बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा शहर के गौशाला रोड स्थित खादी भवन के कैंपस में 10 दिवसीय खादी मेला-सह-उद्यमी बाजार का शुभारंभ हुआ। मेला का उद्घाटन मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा किया गया। इस विशेष अवसर पर जिला के उप विकास आयुक्त आशुतोष कुमार द्विवेदी भी मौजूद रहे।

 

इस शुभ अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि पूर्व में भी मुजफ्फरपुर जिला में खादी मेला का आयोजन किया गया था जिसके प्रति लोगों का खूब रुझान देखने को मिला था। इस साल खादी भवन के कैंपस में पहली बार यह मेला लगाया गया है जिसमें 120 से अधिक संस्थाओं ने स्टॉल लगाया है। सभी स्टॉल में मुजफ्फरपुरवासी बिहार के विभिन्न जिलों में निर्मित उत्पादों की खरीदारी कर सकतें है। मेला दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 9:00 बजे तक खुला रहेगा और यह मेला 8 जून से 17 जून तक जारी रहेगा।

 

मेले में खादी, हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पी०एम०ई०जी०पी०, जीविका समूह एवं दूसरी संस्थाओं का स्टॉल लगाया गया है। इस मेले से लघु उद्यमियों को अपने उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग और ब्रांडिंग करने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही खरीदारों एवं उद्यमियों दोनों को सीधा लाभ मिलेगा। इस तरह के प्रदर्शनी का लाभ उठाने के लिए लोगों को मेले में निश्चित रूप से आना चाहिए।

 

मेले में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित कई लाभार्थियों ने भी अपना स्टॉल लगाया है और काफी बड़ी संख्या में गर्मियों में राहत दिलाने वाली खादी के कपड़े व ग्रामोद्योगी उत्पाद भी उपलब्ध है जिसे आम लोग खरीद सकते हैं।मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित दुकानदार भी बिहार सरकार की काफी सराहना कर रहे है कि आज इसी योजना के लाभ से खादी कैम्पस स्थित मेला में अपने मशीन के माध्यम से कपड़ा बुनकर बेचने का काम कर रहे हैं।

 

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना व उद्योग के अन्य योजनाओं के तहत लाभार्थियों के लिए ऐसे मेले का आयोजन एक अच्छी पहल है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का इस वित्तीय वर्ष के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2024 से पुनः शुरू हो जाएगा। ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन देकर उद्यमी जल्द से जल्द इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

वहीं महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मुजफ्फरपुर अभिलाषा भारती ने बताया कि खादी मेला सह उद्यमी बाजार में 120 से अधिक स्टॉल लगाए गए है जिसमें 50 स्टॉल राज्य की खादी संस्थाओं को आवंटित किए गए हैं। हर काउंटर पर बिहार उत्पादित अलग-अलग हस्त निर्मित एवं आधुनिक उत्पादों की बिक्री की जा रही है जो उपभोक्ताओं को काफ़ी आकर्षित कर रही है। मेला के शुभारंभ के अवसर पर परियोजना प्रबंधक मुजफ्फरपुर विजय शंकर प्रसाद, सहायक लेखा पदाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला खादी ग्रामोद्योग पदाधिकारी मुजफ्फरपुर रिज़वान अहमद, जिला खादी ग्रामोद्योग पदाधिकारी सह मेला प्रभारी अभय सिंह व अन्य मौजूद रहे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *