पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आते ही विपक्ष एनडीए पर लगातार हमलावर है। विपक्ष का कहना है कि 400 पार का नारा करने वाली बीजेपी की सीटें पहले की तुलना इस बार घट गई। जिसके कारण अपने दम पर बीजेपी सरकार नहीं बना सकती। सरकार बनाने के लिए घटक दलों का सहारा लेना ही पड़ेगा। बिना घटक का सहारा लिये नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना मुश्किल है।
विपक्ष का यह भी कहना है कि सरकार बनाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। एनडीए पर लगातार हमले को लेकर जनता दल यूनाईटेड के मुंगेर सांसद ललन सिंह ने विपक्ष पर पलटवार किया है। ललन सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कहा कि जब कांग्रेस को कुछ नहीं मिला, तो अंगूर खट्टे लगने लगे।
देश में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। कल यानी रविवार की शाम सवा सात बजे नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि शपथ ग्रहण से पहले जेडीयू ने बड़ा दावा कर दिया है। जेडीयू नेता केसी त्यागी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि इंडी गठबंधन ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का ऑफर किया था लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया।
Be First to Comment