Press "Enter" to skip to content

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री चखेंगे मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर की शाही लीची बुधवार की शाम दिल्ली स्थित बिहार भवन पहुंच गई। वहां प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समेत सभी मंत्री, सांसद व गणमान्य लोगों को सौगात के रूप में यह भेंट की जाएगी। मंगलवार की रात जिला प्रशासन ने रिफर वैन से पताही स्थित एक प्रोसेसिंग यूनिट से इसे रवाना किया। रिफर वैन से दो हजार पैकेट भेजे गए हैं।

अब बिहार के बाहर विशाखापत्तनम में भी लहलहाएगी मुजफ्फरपुर की शाही लीची - Now  the Shahi litchi of Muzaffarpur will flourish in Visakhapatnam outside Bihar

 

 

पताही स्थित प्रोसेसिंग यूनिट के संचालक ने बताया कि शाही लीची की पहले यहां प्रोसेसिंग की गई। इसके बाद दो-दो किलो के पैकेट तैयार कर रिफर वैन में सुक्षित रखकर मंगलवार की रात आठ बजे रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पूर्व डीडीसी आशुतोष द्विवेदी के निर्देश पर दो हजार पैकेट लीची तैयार करने को कहा गया था। पिछले साल शाही लीची की सौगात दिल्ली नहीं भेजी जा सकी थी।

 

Share This Article
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *