पटना: बिहार के सारण में हुई चुनावी हिंसा को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रत्याशी रोहिणी आचार्या ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर एक बार फिर हमला बोला है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी ने कहा कि छपरा में वोटिंग के दौरान उन पर डंडे चलाए गए और उन्हे गालियां दी गई।
रोहिणी आचार्या ने कहा, “मेरे खिलाफ केस करो, भले ही गोली चलाओ। बीजेपी के गुंडों ने शूटआउट का ऑर्डर दिया। राजीव प्रताप रूडी बोलते हैं कि गोलियां चलेंगी। सारण की बेटी रोहिणी आचार्या निहत्थे जा रही है, चलाओ गोली। अगर एक खरोंच भी आई तो बीजेपी के लोग जिम्मेदार होंगे।”
बता दें कि सारण लोकसभा सीट पर 20 मई को पांचवें चरण में मतदान हुआ था। इस दौरान आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्या के छपरा के तेलपा स्थित एक बूथ पर जाने पर हंगामा हो गया था। बीजेपी और आरजेडी के समर्थक आपस में भिड़ गए। बूथ के बाहर जमकर नारेबाजी हुई और लाठी-डंडे एवं पत्थर भी चले। इसके अगले दिन 21 मई को सुबह छपरा के भिखारी ठाकुर चौक पर फिर से दोनों पक्ष भिड़े।
छपरा में चुनावी हिंसा के मामले में पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा रोहिणी आचार्या, लालू के करीबी भोला यादव समेत आरजेडी के अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया। पुलिस की स्पेशल टीम इस मामले की जांच कर रही है।
Be First to Comment