पटना: लोजपा आर के सुप्रीमो चिराग पासवान के रोड शो के दौरान रुपये देते हुए साहेबगंज के बीजेपी विधायक राजू सिंह का वीडियो वायरल मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। इसे अचार संहिता उलंघन का मामला बताया गया है। एफआईआर में विधायक जो नामजद आ’रोपी बनाया गया है। साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में बीते 22 मई को लोजपा आर के उम्मीदवार वीणा देवी के समर्थन में रोड शो का आयोजन किया गया था। वीणा देवी के खिलाफ आरजेडी से मुन्ना शुक्ला चुनाव लड़ रहे हैं। पहले से कई केस झेल रहे राजू सिंह के लिए यह नई मुसीबत खड़ी हो गई है।
साहेबगज के थानेदार सिकंदर कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में भाजपा विधायक राजू कुमार सिंह के खि’लाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बीडीओ अलाउदीन अंसारी ने आवेदन देकर विधायक के खिलाफ नामजद एफआईआर दायर कराई है। वायरल वीडियो को जब्त कर हकीकत का पता लगाया जा रहा है।
इधर विधायक का कहना है कि रोड शो के लिए रथ पर सवार थे। रथ पर प्यास लगी तो पानी के लिए रुपए दिए थे। उनका कहना है कि मीडिया वालों और पुलिस की मौजूदगी में पैसा दिया क्योंकि कुछ गलत करने की नीयत नहीं थी। उन्होंने इसे विपक्षी राजद की राजनैतिक साजिस बताया है। कहा है कि वीडियो को विपक्षी आरजेडी के लोग ही वायरल कर रहे हैं।
इस मामले की शिकायत वैशाली लोकसभा सीट से आरजेडी के उम्मीदवार विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला ने की थी। उन्होंने राजू सिंह पर मतदाताओं को प्रभावित करने के मकसद से पैसा बांटने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा। मुन्ना शुक्ला ने आवोदन में कहा है कि राजू सिंह द्वारा गाड़ी पर पैसा बांटने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि राजू सिंह पर उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए चुनाव कार्य पूर्ण होने तक जिला बदर कर दिया जाएगा।
Be First to Comment