PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में सभी राजनीतिक दल जनता को अपने पा’ले में करने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे हैं. खासकर एनडीए के घ’टक दल इस बार पत्रकारों पर काफी मेह’रबान दिख रहे हैं. द’लित, शो’षित, बेरो’जगारी के मुद्दे से इतर इस बार के चुनाव में पत्रकारों को भी मु’द्दा बनाया जा रहा है और उन्हें टिकट देने से लेकर अन्य सुवि’धाएं देने की बात की जा रहीं हैं.
सरकारी अधिमान्यता दिलाई जाएगी
इसी क्रम में एनडीए घ’टक दल हम ने पत्रकारों के लिए कई घो’षणाएं की हैं. पार्टी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि पूर्व में जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान पत्रकारों के लिए बहुत सारी यो’जना बनाई गई थी. उन्हीं यो’जनाओं को आगे ब’ढ़ाते हुए पार्टी ने यह तय किया है कि वेब पत्रकार जिनको अभी तक सरकारी अधिमा’न्यता नहीं मिली है उन्हें सरकारी अधिमा’न्यता दिलाई जाएगी.
10 प्रतिशत कीमत पर मुहैया कराई जाएगी जमीन और घर
राज्य के मान्यता प्राप्त पत्रकारों (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, वेब मिडिया, रेडियो मिडिया) के आवास लिए पार्टी दृढ़ संकल्पित है. इसके लिए ब्लॉक से लेकर राज्य स्तर के पत्रकारों के साथ-साथ दूसरे राज्यों में पत्रकारिता कर रहे बिहारी पत्रकारों को मार्केट मूल्य से मात्र 10% कीमत पर बिहार के किसी एक जिले में जमीन अथवा फ्लैट मुहै’या कराया जाएगा, शेष 90% राशि सरकार वहन करेगी. मान्यता प्राप्त बिहारी पत्रकारों जो दूसरे राज्यों में भी कार्यरत हों, उनके और उनके परिवार के सभी सदस्यों के लिए पार्टी मुफ्त जीवन बी’मा की व्यवस्था सुनि’श्चित करवाएगी.
50 प्रतिशत सब्सिडी पर देगी लोन
मान्यता प्राप्त पत्रकारों के परिवारों को ब’ढ़ावा देने के लिए पत्रकार परिवार के किसी एक सदस्य को रोज’गार सृ’जन के लिए 50% सब्सिडी रेट पर 25 लाख तक का लो’न देगी ताकि वि’कट परि’स्थितियों में उन्हें क’ष्ट ना हो. लोन की राशि का मात्र 12.5 लाख रूपया ही ज’मा करना होगा. मा’न्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ न्यूज कव’रेज के दौरान किसी अप्रि’य घट’ना/हाद’सा हो जाने और उनकी मृ’त्यु होने पर पत्रकार परिवार को एक करोड़ का मुआ’वजा और पत्रकार परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
पेंशन की व्यवस्था की जाएगी
वहीं न्यूज कव’रेज के दौरान किसी हा’दसे में किसी पत्रकार के अपंग हो जाने की स्थिति में परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी और पी’ड़ित पत्रकार को जीवन या’पन के लिए पें’शन की व्य’वस्था की जाएगी. घोषणा पत्र के संबंध में हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा घोषणा पत्र में पत्रकारों के लिए हम निम्नलिखित प्र’स्ताव ला रही है, अगर और भी कोई सु’झाव हो तो बताएं.
चिराग ने कही थी यह बात
इधर, पिछले सप्ताह दिल्ली में एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के आवास पर हुई पार्टी के केंद्रीय संसदीय टीम की बैठक में पत्रकारों को चुनाव में टिकट देने की चर्चा की गई थी. बैठक में एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा थी कि पार्टी इस बार के विधानसभा चुनाव में पत्रकारों को टिकट देने पर वि’चार कर रही. बहरहाल चिराग और जीतन राम मांझी पत्रकारों पर इतना मेह’रबान क्यों हो रहे यह तो वक्त ही बताएगा. लेकिन एक बात यह है कि अगर घोष’णाओं पर अ’मल किया जाएगा तो पत्रकारों को फा’यदा हो सकता है.
Be First to Comment