Press "Enter" to skip to content

तेजस्वी यादव के 300 पार वाले दावे पर चिराग का हमला, कहा- ‘नादानी में लोग ऐसी बात करते हैं’

पटना: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को बिहार के 5 सीटों हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी और सारण में चुनाव हो रहे हैं। इस बीच हाजीपुर से एनडीए के उम्मीदवार और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव समेत पूरे इंडिया अलाइंस पर प्रहार किया है। उन्होंने दावा किया है कि विपक्ष का हाल 2019 से भी बुरा होगा। जो एक सीट उनके हाथ में थी वह भी चली जाएगी। उन्होंने तेजस्वी यादव को नादान करार दिया। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को वोट डालकर पांचवें चरण में वोटिंग का रिकॉर्ड बनाने की अपील की है।

तेजस्वी-मुकेश सहनी ने राजद उम्मीदवार को वोट देने की अपील की

 

 

तेजस्वी यादव के 300 पर का दावा पर चिराग पासवान ने कहा कि नादानी में लोग ऐसी बात करते हैं और सपना देखते हैं।  उन्हें याद होना चाहिए कि 2014 और 2019 में भी ऐसी ही बातें उन्होंने कही थी। 2019 के चुनाव में  2014 से भी बुरा हाल हो गया। अब 2024 में 2019 वाली स्थिति भी नहीं रहेगी।  कांग्रेस पार्टी ने जो किशनगंज की सीट जीती थी, इस बार एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार उसे भी अपने कब्जे में ले लेंगे।

 

तेजस्वी यादव इन दिनों अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए धुआंधार चुनावी प्रचार कर रहे हैं। तेजस्वी कहते है कि उन्होंने हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि महागठबंधन तीन सौ का आंकड़ा पार करेगा और केंद्र में सरकार बनाएगा। पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का यह भी कहना है कि इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो युवाओं को नौकरी मिलेगी। यह चुनावी जुमला नहीं, हमलोग का संकल्प है। इंडिया गठबंधन पढ़ाई, लिखाई, दवाई और बेरोजगारी पर फोकस करेगी।  महिलाओं को सलाना एक लाख रुपया खाते में भेजेगें, रसोई गैस सिलिंडर पांच सौ रुपये होगा,अग्निवीर योजना खत्म होगी, दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी व गरीब परिवार को 10 किलो अनाज मिलेगा। 17 माह में पांच लाख लोगों को नौकरी दिया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *