Press "Enter" to skip to content

#MUZAFFARPUR जिले में भ’यमुक्त व नि’ष्पक्ष रुप से चुनाव कराने हेतु डीएम की अध्यक्षता में समी’क्षा बैठक

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार विधान सभा चुनाव 2020 की तैयारी हेतु डॉ० चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर की अध्यक्षता में सभी निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ आयोजित सघ’न समी’क्षात्मक बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को सफ’लतापूर्वक, भयमुक्त तथा निष्पक्ष रुप से संपादित कराए जाने हेतु चुनाव तैयारियों की विधिवत समी’क्षा की गई। बैठक में निर्वाचन से संबंधित सभी पदाधिकारी सम्मलित हुए।

निर्वाचक सूची

जिलाधिकारी द्वारा सभी रिटर्निंग ऑफिसर को निर्दे’श दिया गया कि सभी योग्य मतदाताओं को निर्वाचन सूची में निबंधित करने संबंधी कार्य में तेजी लाएं ताकि कोई भी मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित ना रहे। निर्वाचक सूची में लिं’गानुपात की समीक्षा में महिला मतदाताओं की कम संख्या पर जिलाधिकारी द्वारा चिं’ता व्यक्त की गई, इस सम्बन्ध में सभी निर्वाची पदाधिकारियों को विशेष अभि’यान चलाकर महिलाओं को निर्वाचक सूची में शीघ्र सम्मिलित करने का निर्दे’श दिया गया। जिले स्तर पर इस अभि’यान के तहत 39078 महिलाओं को निर्वाचक सूची में निबंधित करने का ल’क्ष्य निर्धारित किया गया है।

सेक्टर पदाधिकारियों के प्रशिक्षण एवं कार्यों संबंधी समीक्षा

संजय मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर द्वारा बताया गया की सभी सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशि’क्षण संपन्न हो चुका है। जिलाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निदे’श दिया गया की निर्वाचन संबंधी सभी दायित्वों का निर्वहन गंभी’रता व व्यव’स्थित रूप से कराना सुनि’श्चित करें। सभी आरओ व एआरओ को निदे’श दिया गया की प्रत्येक मंगलवार को सेक्टर पदाधिकारियों के लक्ष्य अनुरूप कार्यों के प्रगति की नियमित समी’क्षा करें। सभी सेक्टर पदाधिकारी बीएलओ के कार्यों की समीक्षा कर निर्वाचक सूची में योग्य मतदातों को सम्मिलित करने सम्बन्धी कार्यों का अनुश्र’वण करें।

क्षेत्र में भ्रम’णशील रह कर सभी मतदाता बूथों का नजरी-नक्शा, रूट मैप का स’त्यापन, उपलब्ध सुविधाओं की मैपिंग आदि कार्यों को सस’मय पूर्ण करने का निर्दे’श दिया गया जिससे विधानसभा चुनाव को सुचारू रूप से संपा’दित करने में सुल’भता हो। समीक्षा में पाया गया की कुछ पदाधिकारियों का स्थानां’तरण हो जाने से निर्वाची पदाधिकारियों की सूची में परि’वर्तन की आवश्य’कता है, जिस कारण से निर्वाची पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की टै’गिंग करने संबंधी कार्य में बाधा आ रही है, इस सम्बन्ध में सभी आरओ को निर्दे’श दिया गया की यदि निर्वाची पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति में किसी प्रकार के परिव’र्तन की आवश्यकता है तो 12 घंटे के अंदर कारण स्प’ष्ट करते हुए प्रतिनियुक्ति का प्रस्ताव उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर को उपलब्ध कराएं।

मतदान केंद्र/ पोलिंग स्टेशन पर उपलब्ध करायी जाने वाली सुवि’धाओं की समी’क्षा

विधानसभा चुनाव 2020 में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, कर्मियों तथा मतदाताओं को मतदान बूथ केन्द्रों पर समस्त बुनि’यादी सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, शौ’चालय, पेयजल की सुवि’धा, छायादार स्थान, फर्नीचर की उपलब्धता, विद्युत आपूर्ति, मोबाइल/इंटरनेट नेटवर्क की उपलब्धता सुनि’श्चित कराये जाने हेतु सम्बंधित पदाधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा स’ख्त निर्दे’श दिया गया। मतदान केंद्र पर वाहनों के पहुंच पथ का रूट मैप को तैयार करने तथा मतदान केंद्रों की मैपिंग में जिला, प्रखंड, निकटतम थाना से दूरी तथा रिस्पांस टाइम का विवरण सम्मिलित करने का निर्दे’श निर्वाची पदाधिकारियों को दिया गया जिससे किसी भी अपरि’हार्य स्थिति से प्रभा’वी रूप से नि’पटा जा सके। सभी मतदान केंद्रों पर को’विड 19 संक्र’मण की रोकथाम हेतु निर्वाचन विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्दे’श दिया गया।

मतदान केंद्रों पर स्कै’निंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी तथा को’विड 19 के संभावित मरी’जों को सांयकाल में मतदान सुविधा हेतु सभी मतदान केंद्रों पर प्रकाश व अन्य आव’श्यक व्यवस्थाएं करने हेतु जनरेटर तथा विद्युत आपूर्ति आदि की उपलब्धता सुनि’श्चित करने का निर्दे’श दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी प्रत्येक शुक्रवार अपने क्षेत्र अन्तेर्गत सभी मतदाता बूथों का सघन निरीक्षण कर सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे व समस्याओं के निराकरण हेतु आव’श्यक का’र्यवाही करेंगे।

जयंतकान्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को संवेद’नशील तथा वल्न’रेबल मतदान केंद्रों की सूची को स’त्यापन कर अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही इससे प्रभा’वित होने वाले संभा’वित गावों, मतदाताओं तथा प्रभा’वित करने वाले स्थानीय गुंडा प्रवृत्ति/ दबंग छवि वाले व्यक्तियों को सूचीबद्ध करते हुए निषे’धात्मक व क’ड़ी का’र्रवाई करने हेतु निदे’शित किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर द्वारा डीएसपी सभी थाना प्रभारियों सभी आरओ सभी एआरओ तथा सेक्टर/पुलिस पदाधिकारियों को हिदायत दिया गया कि बीएलओ चौकीदार तथा अन्य गुप्त सूचनाओं के आधार पर प्राप्त संवेद’नशील सूचनाओं का क्रॉस वेरि’फिकेशन करते हुए आव’श्यक सत’र्कता बर’तने हेतु धा’रा 107 व अन्य सुसं’गत धा’राओं का प्रयोग क’ड़ाई से करें।

सभी आरओ सभी एआरओ तथा सेक्टर/पुलिस पदाधिकारियों को निर्दे’श दिया गया कि अ’र्द्धसै’निक ब’लों व पुलिस फ़ो’र्स की प्रति’नियुक्ति करने हेतु सभी बूथों का माइक्रो प्लान तैयार रखें तथा पुलिस फ़ो’र्स को ठ’हराने के लिए उपयुक्त स्थलों को चि’न्हित कर लें। वरीय पुलिस अधीक्षक विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिले के सभी रेट वारं’टी, बेता’मिला वारं’टी व परमानेंट वारंटी आदि की सूची बनाने हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सीओ व थानाध्यक्ष को निर्दे’शित किया तथा पूर्ण श’राबबं’दी को हर हाल में लागू करने के लिए स’ख्त रूप से निर्दे’शित किया। उनके द्वारा कहा गया की मतदान को प्रभा’वित करने ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार प्रभा’वित न किया जा सके। इस बैठक में, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता (आप’दा), सभी आरओ, जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी कलेक्ट्रेट के सभागार में उपस्थित रहे व सभी एआरओ, सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व सेक्टर पदाधिकारी विडियो कॉन्फ़्रें’सिंग के मध्यम से बैठक में सम्मिलित रहे ।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PoliceMore posts in Police »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *