पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या बिहार की सारण लोकसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने कई बार सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को एनडीए उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। इस बीच रोहिणी आचार्या का एक बयान काफी चर्चा में है।
लालू यादव की बेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाय पर आने का न्योता दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंकल और खुद को उनकी भतीजी बताते हुए रोहिणी ने अपने लोकसभा क्षेत्र सारण के मढ़ौरा में स्थित चीनी मिल के पास आने और उनके साथ चाय पीने का निमंत्रण मीडिया के माध्यम से दिया है।
दरअसल रोहिणी आचार्या ने अपने इस बयान के माध्यम से बीजेपी के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ तंज कसा है। उन्होंने दावा किया है कि इतने सालों के कार्यकाल में मंत्री रहने के बावजूद उन्होंने कुछ नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया है कि मढ़ौरा स्थित चीनी मिल को चालू करने का वादा किया गया था जिसमें बीजेपी की सरकार 10 सालों में फेल रही। इसी पर निशाना साधते हुए रोहिणी आचार्या ने पीएम मोदी जी से सारण लोकसभा क्षेत्र में खुद आकर हालात का जायजा लेने की मांग की है।
चुनाव प्रचार के दौरान रोहिणी आचार्या ने कहा कि मोदी जी से अनुरोध है कि अंकल जी आप सारण के मढ़ौरा में आइए। हम लोग साथ बैठकर चाचा और भतीजी चाय पियेंगे और सारण में मिठास घोलेंगे। व्यंग वाले अंदाज में रोहिणी आचार्या ने कहा कि हम लोग इस पर भी चर्चा करेंगे कि साल में 2 करोड़ नौकरी कब आ रही है, बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा कब दिया जाएगा, बिहार के मेरे भाइयों को 15-15 लख रुपए कब दे रहे हैं, यहां पर एम्स की स्थापना कब तक हो रहा है। रोहिणी ने कहा कि मैं उनकी भतीजी हूं, अंकल जी यहां आकर मेरे लिए भी थोड़ा सा रोड शो कर दीजिए। उन्होंने कहा था कि बीजेपी सासंद निशिकांत दुबे अंकल ने मुझे आदर्श बेटी कहा था। तो बेटी को आकर आशीर्वाद दीजिए।
Be First to Comment