Press "Enter" to skip to content

‘सुबह सबसे पहले तीर छाप पर मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी करें सुनिश्चित’: ललन सिंह ने की अपील

मुंगेर: जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी है। मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह ललन 2 मई, 2024 दिन गुरुवार को सदर प्रखंड के बालगुदर, रामनगर, अमहरा, वभनगामा समेत कई गांवों का दौरा किया। ललन सिंह के बालगूदर गांव पहुंचते ही लोगों ने फूल माला और चादर से सम्मानित किया. इस मौके पर काफी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी मौजूद रहे।

AK47 को गोदाम से निकालो और गुंडे को ठंडा कर दो', ललन सिंह ने सुनाई जंगल राज  की दास्तान - lok sabha election 2024 munger jdu candidate lalan singh tells  story of

एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह ललन ने चौथे चरण में 13 मई को होने वाले चुनाव को लेकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। ललन सिंह ने कहा कि सभी लोग अपने परिवार के साथ सुबह उठकर सबसे पहले तीर छाप पर मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

ललन सिंह ने कहा कि ईवीएम में तीन नंबर बटन पर तीर छाप है. तीर छाप पर अपना मतदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी और नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करें. यही दोनों मिलकर देश और बिहार का विकास करेंगे। दरअसल, मुंगेर लोकसभा सीट पर जदयू के प्रत्याशी ललन सिंह का चुनावी मुकाबाला अशोक महतो की पत्नी और राजद प्रत्याशी अनीता से होगा. माना जा रहा है कि इस सीट पर दोनों के बीच कांटे की चुनावी टक्कर होने वाली है।

बता दें, कि मुंगेर लोकसभा सीट से अशोक महतो की पत्नी अनीता को आरजेडी ने टिकट दिया है. यहां आपको ये जान लेना चाहिए कि पिछले दिनों 60 साल की उम्र में अशोक महतो ने चुनाव लड़ने के लिए अचानक शादी कर ली थी।  क्योंकि आपरा’धिक मामलों में दोषी होने की वजह से वह खुद चुनाव नहीं लड़ सकते थे। अशोक महतो ने 46 साल की अनीता से खरमास के महीने में शादी रचाई थी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *