Press "Enter" to skip to content

भाजपा के प्रवक्ता नीरज कुमार ने पवन सिंह को बताया ‘भगोड़ा’ और ‘राजद का एजेंट’

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय लड़ने की तैयारी में जुटे भोजपुरी फिल्मों के स्टार पवन सिंह को लेकर कड़ा रुख दिखाना शुरू कर दिया है। बिहार भाजपा के प्रवक्ता नीरज कुमार ने पवन सिंह पर पार्टी के बदलते मूड की झलक दिखाते हुए कहा है कि वो भगोड़ा हैं और काराकाट में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एजेंट हैं।

जो राम को जानते तक नहीं, वे ही लगाते हैं जय श्रीराम का नारा', जदयू नेता नीरज  कुमार ने बोला BJP पर हमला - JDU s chief spokesperson Neeraj Kumar said He

भोजपुरी सुपरस्टार और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने कहा था कि पवन सिंह राष्ट्रवादी हैं, उनके छोटे भाई जैसे हैं और वो उनको समझा लेंगे। लेकिन लगता है कि बात बन नहीं पा रही। पवन सिंह कह रहे हैं कि उन्होंने अपनी मां को वचन दिया है कि चुनाव वो लड़ेंगे। मनोज तिवारी हालांकि पश्चिमी चंपारण में भाजपा सांसद संजय जायसवाल के खिलाफ निर्दलीय लड़ने की तैयारी कर रहे यू-ट्यूबर मनीष कश्यप को मनाकर भाजपा में लाने में कामयाब रहे थे।

भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पवन सिंह को पार्टी ने आसनसोल से मौका दिया लेकिन व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर वो भगोड़ा निकले। उन्होंने काराकाट लोकसभा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अभी पवन सिंह वहां आरजेडी का एजेंट बनकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पवन ग्लैमर की दुनिया से आए हैं लेकिन जनता सब जानती है। नीरज ने कहा कि पवन के जीतने का सवाल ही नहीं उठता है। पवन पर ऐक्शन का संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग इस तरह का पार्टी विरोधी काम करते हैं, भाजपा उन पर कार्रवाई करती है। बता दें कि पवन सिंह ने ना अभी तक भाजपा से इस्तीफा दिया है और ना ही भाजपा ने उन्हें पार्टी से निकाला है।

काराकाट सीट पर लोकसभा चुनाव के सातवें यानी आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है। सातवें चरण की सीटों पर नामांकन का काम 7 मई से शुरू होगा। माना जा रहा है कि अगर पवन सिंह नामांकन करते हैं तो पार्टी उन पर ऐक्शन लेगी। काराकाट लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़ने वाले हैं। उपेंद्र कुशवाहा पहले इस सीट से एनडीए के सांसद और नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। बिहार में एनडीए ने कुशवाहा की पार्टी को यही एक सीट दी है। इस सीट पर महागठबंधन की तरफ से सीपीआई-माले के राजाराम कुशवाहा लड़ेंगे जो दो बार विधायक रह चुके हैं।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *