Press "Enter" to skip to content

शिवहर सीट से एनडीए उम्मीदवार लवली आनंद ने नामांकन किया दाखिल, ‘जीत का किया दावा’

शिवहर: लोकसभा चुनाव के दो चरण का मतदान खत्म होने के बाद बाकी बचे सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में शिवहर सीट से जेडीयू उम्मीदवार पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। शिवहर सीट पर छठे चरण में मतदान होना है।

NDA candidate Lovely Anand from Sheohar filed nomination | शिवहर से एनडीए  उम्मीदवार लवली आनंद ने नामांकन किया दाखिल: कहा-कोई लड़ाई नहीं है, लोगों ने  पीएम को तीसरी ...

दरअसल, एनडीए में सीट बंटवारे के बाद शिवहर की सीट जेडीयू के खाते में आई है। जेडीयू ने इस सीट से पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को अपना उम्मीदवार बनाया है। लवली आनंद शिहर सीट से एनडीए की साझा उम्मीदवार हैं। लवली आनंद ने सोमवार को मोतिहारी के जिला निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।

लवली आनंद अपने प्रस्तावक के साथ अपने बेटे और बेटी के साथ नामंकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर लवली आनद ने जीत का दावा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम की तारीफ़ हो रही है। इस बार देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का संकल्प लिया है। वहीं उन्होंने विरोधी दल के नेताओ पर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार विरोधी कही भी दिखाई नही दे रहे हैं।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *