पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर बड़ा हम’ला बोला है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू यादव पंजीकृत अप’राधी हैं। मुख्यमंत्री बनने की उनकी हैसियत नहीं थी, पहली बार उनको मुख्यमंत्री बीजेपी ने ही बनाया था।
वहीं आरजेडी चीफ के संविधान बदलने वाले बयान पर भी सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जी 10 साल बाद जागे हैं क्या? पीएम मोदी पिछले 10 सालों से देश के प्रधानमंत्री हैं और अभी तक संविधान नहीं बदला है। सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि क्यों प्रोपगेंडा कर रहे हैं लालू जी, आप तो पंजीकृत अप’राधी है। आपसे क्या फर्क पड़ रहा है बिहार में, आपको एहसास होना चाहिए।
सम्राट चौधरी ने कहा कि देश में दलित राष्ट्रपति बन रहे हैं, आदिवासी महिला राष्ट्रपति हुई हैं, तो इनको पीड़ा हो रहा है कि इनको वोट नहीं मिल रहा है। उनका खाता नहीं खुलने वाला है, इसलिए संविधान की बात कर रहे हैं। देश में संविधान बचाने वाली बीजेपी है। देश में जब-जब आरक्षण लागू हुआ तो बीजेपी रही है और आपको पहली बार मुख्यमंत्री बनाने वाली बीजेपी ही थी, नहीं तो आपकी हैसियत मुख्यमंत्री बनने की नहीं थी।
बता दें कि लालू यादव ने कहा है कि जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा, देश की दलित-पिछड़ी और गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी। उन्होंने कहा कि ये लोग देश में तानाशाही लाना चाहते हैं। बीजेपी काफी घबराहट में है। लालू के उसी बयान का सम्राट चौधरी ने जवाब दिया है।
Be First to Comment