Press "Enter" to skip to content

“मुख्यमंत्री बनाने वाली बीजेपी थी, नहीं तो हैसियत नहीं थी” लालू यादव पर सम्राट चौधरी का ह’मला

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर बड़ा हम’ला बोला है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू यादव पंजीकृत अप’राधी हैं। मुख्यमंत्री बनने की उनकी हैसियत नहीं थी, पहली बार उनको मुख्यमंत्री बीजेपी ने ही बनाया था।

जब बीजेपी के समर्थन से लालू यादव बने थे बिहार के सीएम - bihar election 2020 lalu yadav BJP support 1990 election cm atsn - AajTak

वहीं आरजेडी चीफ के संविधान बदलने वाले बयान पर भी सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जी 10 साल बाद जागे हैं क्या? पीएम मोदी पिछले 10 सालों से देश के प्रधानमंत्री हैं और अभी तक संविधान नहीं बदला है। सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि क्यों प्रोपगेंडा कर रहे हैं लालू जी, आप तो पंजीकृत अप’राधी है। आपसे क्या फर्क पड़ रहा है बिहार में, आपको एहसास होना चाहिए।

सम्राट चौधरी ने कहा कि देश में दलित राष्ट्रपति बन रहे हैं, आदिवासी महिला राष्ट्रपति हुई हैं, तो इनको पीड़ा हो रहा है कि इनको वोट नहीं मिल रहा है। उनका खाता नहीं खुलने वाला है, इसलिए संविधान की बात कर रहे हैं। देश में संविधान बचाने वाली बीजेपी है। देश में जब-जब आरक्षण लागू हुआ तो बीजेपी रही है और आपको पहली बार मुख्यमंत्री बनाने वाली बीजेपी ही थी, नहीं तो आपकी हैसियत मुख्यमंत्री बनने की नहीं थी।

बता दें कि लालू यादव ने कहा है कि जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा, देश की दलित-पिछड़ी और गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी। उन्होंने कहा कि ये लोग देश में तानाशाही लाना चाहते हैं। बीजेपी काफी घबराहट में है। लालू के उसी बयान का सम्राट चौधरी ने जवाब दिया है।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *