Press "Enter" to skip to content

सोनपुर के छठ घाट पहुंची रोहिणी आचार्य, छठव्रतियों का पैर छूकर लिया जीत का आशीर्वाद

सारण: लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। सारण में पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होना है। इसे लेकर प्रत्याशी चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हैं। आज छठ घाटों पर  छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। वही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बिटिया रोहिणी आचार्य जिसे राजद ने सारण से लोकसभा चुनाव में उतारा है वो आज सोनपुर के नारायणी घाट पहुंची जहां छठव्रतियों का पैर छूकर उन्होंने जीत का आशीर्वाद लिया।

हालांकि रोहिणी ने कहा कि छठी मईया से बिहारवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना करने आए हैं। सारण और बिहार की जनता खूब तरक्की करे यहीं हम चाहते हैं। सारण लोकसभा से महागठबंधन की उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य रविवार की शाम अचानक सोनपुर में नारायणी घाट पहुंची।

उस वक्त छठ घाट पर व्रतियां डूबते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य दे रही थी। छठ घाट पर पहुंचकर रोहिणी ने छठव्रतियों का पैर छूकर जीत का आशीर्वाद लिया। रोहिणी का सोनपुर विधानसभा में तूफानी जनसम्पर्क अभियान चल रहा था तभी जनसंपर्क के दौरान वो छठ घाट पर पहुंची।

रोहिणी ने कहा कि सारण की जनता बीजेपी से पिछले 10 साल का हिसाब मांग रही है। राजीव प्रताप रूडी ने सारण में चीनी मिल खोलने का वादा किये थे। लेकिन आज तक चीनी मिल नहीं खुल पाया। अब जनता उनसे पूछ रही है कि क्या हुआ तेरा वादा? वही भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी को लेकर कहा कि रोजगार का क्या हुआ? 15-15 लाख रुपये जो अकाउंट में आने वाले थे उसका क्या हुआ?

रोहिणी ने कहा कि भाजपा वालों का काम बहन-बेटियों को गाली देना और उन्हें बदनाम करना है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में फिर से एक बार पिटारा खोला है लेकिन 10 साल पहले जो वादा जनता से किये गये वो अब तक पूरे क्यों नहीं हुए। रोहिणी ने पिछले दस का हिसाब पीएम मोदी से मांगा। कहा पहले पिछला हिसाब पूरा करें फिर कोई नया वादा करें।

 

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *