Press "Enter" to skip to content

“एक करोड़ नौकरी के बदले कितनों की जमीन लेंगे लालू परिवार”: आरजेडी के घोषणा पत्र पर सम्राट का तंज

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया। जिसमें 24 जनवचन भी शामिल हैं। 500 में सिलेंडर, गरीब लड़कियों को एक साल में एक लाख की मदद के साथ एक करोड़ युवाओं को नौकरी का वादा भी किया। जिसपर अब बीजेपी तंज कसा है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव के परिवार को भ्रष्टाचार में डूबा हुआ बताया, और कहा कि एक करोड़ देंगे, तो फिर कितनों की जमीन लेंगे।

एक करोड़ बेरोजगार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, तेजस्वी यादव का वादा;  जानें RJD के घोषणापत्र की बड़ी बातें - Tejashwi Yadav Said If INDI Alliance  Forms Government One ...

सम्राट ने कहा कि लालू के परिवार ने ये नहीं बताया कि एक करोड़ लोगों को नौकरी देने के बदले जमीन कितना लेंगे, जमीन लेने की तैयारी है, लालू का परिवार सिर्फ भ्रष्टाचार कर सकती है। एक करोड़ युवाओं को सपना दिखाकर उनकी जमीनों को कैसे लिखवाना है, इसका रोडमैप बनाया गया है। आपको बता दें आज तेजस्वी ने राजद का घोषणा पत्र जारी करते हुए 24 बड़े वादे किए। जिन्हे जनवचन का नाम दिया गया है। वहीं घोषणा पत्र को परिवर्तन पत्र का नाम दिया गया है।

आरजेडी का घोषणा पत्र जारी करते हुए तेजस्वी ने कहा कि अगर देश में इंडिया अलायंस की सरकार आई तो रक्षाबंधन पर हम अपनी गरीबी से जूझ रही बहनों को 1 लाख रुपये की मदद देंगे. गैस सिलेंडर 500 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा।हम 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। 10 फसलों के लिए एमएसपी पूरे भारत में लागू किया जाएगा। अग्निवीर योजना को वापस लेने का भी वादा किया गया। साथ ही बिहार के 5 जिलों में नए एयरपोर्ट भी बनेंगे।

 

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *