बक्सर में मैं ही रहूंगा बहुत कुछ होने वाला है। यह कहना है बक्सर के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का। जिनका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें चौबे यह कहते दिख रहे हैं कि अभी नामांकन बाकी है बक्सर में बहुत कुछ होने वाला है।
आगे कहा कि कौन क्या समझ रहा है और नहीं समझ रहा है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि बक्सर में हम ही रहेंगे। जो षडयंत्रकारी हैं वो चुनाव के बाद नंगे होंगे। पटना में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अश्विनी चौबे ने यह बातें 8 अप्रैल को कही थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।
दरअसल पटना के कदमकुआं में जेपी आवास चरखा समिति में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अश्विनी चौबे ने कार्यकर्ताओं से कहा था कि परशुराम का वंशज होने के कारण लोकसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया। आगे कहा कि बीजेपी पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसका वो इमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। बता दें कि राज्य मंत्री अश्विनी चौबे लगातार दो बार बक्सर से सांसद रहे हैं लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में उनका टिकट कट गया है।
उनकी जगह मिथिलेश तिवारी को बीजेपी ने बक्सर से चुनाव मैदान में उतारा है। टिकट काटे जाने के बाद से अश्विनी चौबे नाराज चल रहे हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि परशुराम का वंशज होने के कारण उनका टिकट काट दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि बक्सर में मैं ही रहूंगा बहुत कुछ होने वाला है।
Be First to Comment