Press "Enter" to skip to content

औरंगाबाद में तेजस्वी यादव की चुनावी सभा, आरजेडी की टी-शर्ट लूटने की लगी होड़

औरंगाबाद के रफीगंज में आयोजित नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की चुनावी सभा में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब तेजस्वी मंच पर पहुंचे। मंच के नजदीक जाने की होड़ में सैंकड़ों कुर्सियां टूट गईं।

Bihar News; Leader of Opposition Tejashwi Yadav will come to Aurangabad  today | आज औरंगाबाद आएंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव: 11 बजे से बारूण और  12 बजे से तरार में करेंगे चुनावी सभा संबोधित, सुरक्षा चाक-चौबंद - Aurangabad  (Bihar) News | Dainik Bhaskar

कुछ समय तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही. सिर्फ इतना ही नहीं तेजस्वी के जाते ही वहां पहुंची भारी भीड़ मंच पर चढ़ गई और वहां रखे आरजेडी की टी शर्ट लूटने की होड़ मचा दी।

टी-शर्ट लूटने की यह होड़ तबतक मची रही जबतक सभी टीशर्ट खत्म नहीं हो गए. गट्ठर के बांध कर रखे गए सभी टी शर्ट को लोगों ने लूट लिया।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *