Press "Enter" to skip to content

सारण से रोहिणी तो पाटलिपुत्र से मीसा को मिला टिकट, राजद ने जारी की 22 उम्मीदवारों की लिस्ट

पटना: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल ने 22 उम्मीदवारों की लिस्ट मंगलवार की देर शाम को जारी कर दिया। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दो बेटियों को भी टिकट दिया है। सारण लोकसभा सीट से रोहिणी आचार्य और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से मीसा भारती को राजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

लालू अपनी दो बेटियों मीसा और रोहिणी को लड़ाएंगे लोकसभा चुनाव, 6 उम्मीदवारों  को दिया टिकट! - Lalu yadav two daughters Misa and Rohini will contest Lok  Sabha elections know who will

हालांकि जो 22 लिस्ट आज जारी की गयी है उसमें कई प्रत्याशी को पहले ही लालू ने सिम्बल दे दिया था। आज आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा की गई है। बता दें कि राजद 23 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ रही है जिसमें 22 उम्मीदवारों की लिस्ट आज जारी कर दिया गया है लेकिन अभी भी एक सीट अटका हुआ है।

वो है सीवान लोकसभा सीट जहां से राजद किसे अपना अपना उम्मीदवार बनाएगी यह तय नहीं हुआ है। अब सबकी नजर सीवान सीट पर टिकी हुई है। वही मुन्ना शुक्ला को वैशाली से टिकट मिल गया है जबकि रामा सिंह का टिकट कट गया है। राजद की लिस्ट में 5 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है। जिसमें दो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बिटिया हैं।

गया से कुमार सर्वजीत पासवान, नवादा से श्रवण कुशवाहा, सारण से रोहिणी आचार्य, जमुई-अर्चना रविदास, बांका-जय प्रकाश यादव, पूर्णिया-बीमा भारती, दरभंगा-ललित यादव, बक्सर-सुधाकर सिंह, सुपौल-चन्द्रहास चौपाल, पाटलीपुत्रा-मीसा भारती, वैशाली-विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को राजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

वही औरंगाबाद से अभय कुमार कुशवाहा, हाजीपुर-शिवचंद्र राम, अररिया-शाहनवाज आलम, जहानाबाद-सुरेंद्र प्रसाद, मुंगेर-अनीता देवी महतो, उजियारपुर-आलोक कुमार मेहता, सीतामढ़ी- अर्जुन राय,मधुबनी-मो. अली अशरफ फातमी, वाल्मिकिनगर-दीपक यादव, शिवहर-रितू जायसवाल और मधेपुरा से प्रो. कुमार चंद्र दीप को राजद ने उम्मीदवार बनाया है। जबकि सीवान सीट अभी भी फंसा हुआ है। इस लिस्ट में सीवान से किसी उम्मीदवार का नाम जारी नहीं किया गया है। सीवान सीट को छोड़कर सभी 22 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा राजद ने कर दी है। अब सबकी नजर सीवान पर टिकी हुई है।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *