मुजफ्फरपुर जिले के आरडीएस कॉलेज में 6 अप्रैल को “मानव जीवन में योग का महत्व” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ अनिता सिंह के नेतृत्व में तैयारी समिति की बैठक हुई।
समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने कहा कि आज के भाग दौड़ की जिंदगी में लोग तनाव में जी रहे हैं। लोगों का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य खराब हो रहा है। ऐसे वक्त में मानव जीवन में योग का महत्व बढ़ गया है। विशेष रूप से ग्रेजुएशन कोर्स में छात्रों को बतौर वैल्यू एडेड कोर्स के रूप में योग दर्शन की पढ़ाई भी करनी है। इसी दृष्टि से शिक्षक और छात्रों के लिए इस संगोष्ठी का आयोजन विशेष महत्व का होगा।
दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ पयोली ने कहा कि यह संगोष्ठी विशेष रूप से छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। संगोष्ठी में योग के सैद्धांतिक और व्यावहारिक पहलुओं पर विशेष परिचर्चा होगी। विषय विशेषज्ञ की टीम द्वारा व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा।
मौके पर ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ अनुराधा पाठक, डॉ राजीव कुमार, डॉ पयोली, स्वागत समिति के डॉ निलिमा झा, डॉ रामकुमार, डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ एमएन रिजवी, डॉ तुलिका सिंह, डॉ जयदीप घोष, डॉ सरोज पाठक, डॉ सारिका चौरसिया, डॉ ललित किशोर, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ मीनू कुमारी, डॉ गणेश कुमार शर्मा, डॉ इला, तकनीकी विशेषज्ञ पंकज भूषण, सोनी कुमारी, रुपेश कुमार, अशोक कुमार, धीरज ठाकुर आदि उपस्थित थे।
Be First to Comment