Press "Enter" to skip to content

रोहिणी आचार्य के चुनाव लड़ने पर चिराग पासवान का बड़ा दावा, कहा- “सारण में फिर होगी हार”

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां काफी तेज हो गई हैं। मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए उम्मीदवार अपने अपने चुनावी अभियान में जुट गए हैं। लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी आज से अपने चुनावी अभियान की शुरूआत की है। रोहिणी के सारण सीट से चुनाव मैदान में उतरने पर लोजपा (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान ने कहा है कि इससे पहले भी लालू परिवार के लोग राजीव प्रताप रूडी को हराने की कोशिश कर चुके हैं, क्या हुआ था?

Had given trouble from Singapore itself lalu yadav daughter Rohini Acharya  attacked BJP - सिंगापुर से ही नाक में दम कर दिया था, सारण में तो... रोहिणी  आचार्य ने बीजेपी पर बोला

लालू की बेटी रोहिणी आचार्य के आज से चुनावी अभियान की शुरूआत करने के सवाल पर चिराग ने कहा कि इससे पहले भी लालू प्रसाद के परिवार के कई सदस्यों ने राजीव प्रताप रूडी को हराने की कोशिश की थी लेकिन वहां उन लोगों को मुंह की खानी पड़ी थी। जिस तरह से पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन आगे बढ़ रहा है। जहां हमलोग नामांकन से लेकर तमाम तरह के चुनावी प्रचार शुरू कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि चार तारीख को पीएम मोदी बिहार में चुनावी प्रचार का आगाज कर देंगे तो वहीं महागठबंधन के भीतर सीटों और प्रत्याशियों को लेकर तमाम विवाद अभी भी बरकरार हैं। यह दर्शा रहा है कि वह गठबंधन कितना असहज है। ऐसे में बिहार की जनता तक यह संदेश पहुंच रहा है कि एनडीए एक तरफ जहां मजबूती से चुनाव प्रचार में जुट गया है तो वहीं महागठबंधन के लोग अभी तक सीट और प्रत्याशी के विवाद में ही फंसे हुए हैं। बिहार में एनडीए गठबंधन सभी 40 सीटों पर शानदार जीत दर्ज करने जा रहा है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *