पटना: पिछले कई दिनों से चिराग पासवान की एनडीए छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही है। मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में आयोजित सभा में जिस तरह उन्होंने कहा कि उनका गठबंधन सिर्फ बिहार की जनता के साथ है, उसके बाद कयास तेज हो गए कि वह नाराज हैं. ऐसे में कयास लग रहे हैं कि वह आरजेडी नेताओं के संपर्क में हैं और इंडिया गठबंधन के साथ आ सकते हैं।
दरअसल बिहार विधान परिषद चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन महागठबंधन प्रत्याशियों के नोमिनेशन के बाद जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि क्या चिराग आएंगे आपके साथ तो स्वागत करेंगे? तब इस सवाल पर तेजस्वी ने कहा, “अभी इस पर हम बात नहीं करेंगे, समय बताएगा”। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी-एनडीए ने 400 पार का नारा दिया है. इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, जिस हिसाब से जितनी भी संवैधानिक संस्थाए है, उसको हाईजैक करना का प्रयास लगातार बीजेपी द्वारा किया गया है।
Be First to Comment