Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: एमएसकेबी कॉलेज में दर्जनों मैट्रिक छात्राएं बीमार मामले के डीएम ने बताई वजह…..

मुजफ्फरपुर में मैट्रिक परीक्षा के आखिरी दिन एमएसकेबी कॉलेज केंद्र पर दर्जनों छात्राएं बेहोश हो गई। हालांकि अब सभी की हालत ठीक है। एसकेएमसीएच में इलाजरत 11 छात्राओं की तबीयत अधिक बिगड़ने पर उन्हें आइसीयू में शिफ्ट किया गया था।

इसमें से दो छात्राएं चमन तारा और नासरीन प्रवीण की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं बाकी बच्चियों की स्थिति सुधरने के बाद घर भेज दिया गया है। चिकित्सकों ने दिनभर भर्ती छात्राओं का अलग- अलग टेस्ट करवाया।

मौके पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला दूषित पानी पीने से बीमार होने का लगा था, पर पीएचडी विभाग से जब पानी कि जांच करवाई गई तो पानी दूषित नहीं पाया गया। अब मामला दूषित खाना खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है। सभी का प्वाइजनिंग टेस्ट के लिए सैंपल कलेक्ट कर भेजा गया है। इस रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि छात्राओं की तबीयत बिगड़ने के पीछे मूल कारण क्या था।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *